जिसकी सोच सड़ी और दुर्गंध युक्त हो उसे दुनिया का कोई भी इत्र या साबुन साफ नहीं कर सकता…. कुशीनगर जाने से पहले योगी जी द्वारा दलित बस्तियों में साबुन बँटवाना कि वे लोग नहा धो कर आँए ताकि योगी जी को साँस लेने में दिक्कत न हो…..
अब जब योगी जी गुजरात जा रहे हैं तो 16 फिट का साबुन गिफ्ट किया है…
अब जब योगी जी गुजरात जा रहे हैं तो 16 फिट का साबुन गिफ्ट किया है…
जो इस बात का प्रतीक है कि आप किसी की बेइज्जती करेंगे तो उसका आहत मन किसी न किसी रूप में समय आने पर आपको उसका जवाब जरूर देगा …
मुख्यमंत्री जैसी गरिमामय पोस्ट पर रहते हुए छुआछूत का इस तरह से सरेआम प्रचार करने वाले योगीराज को दलित समाज की तरफ से यह एक मुंहतोड़ जवाब है ….एक बार और ऐसा ही मुख्यमंत्री बनते ही अपनी छोटी सोच का उदाहरण दिया था जब गंगाजल से मुख्यमंत्री आवास की धुलाई करवाई थी…. उनके इस कृत्य से ऐसा जान पड़ा कि वहां #इंसान नहीं मवेशी रहते थे….
सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले सिर्फ छुआछूत और अलगाववाद ही फैला रहे हैं…
जहां ध्यान देने की जरूरत है उधर तो नजर भी नहीं डाल रहे हैं और बेकार के प्रपंचों में आग और घी की मात्रा बढ़ा रहे हैं….
जहां ध्यान देने की जरूरत है उधर तो नजर भी नहीं डाल रहे हैं और बेकार के प्रपंचों में आग और घी की मात्रा बढ़ा रहे हैं….
(वैसे इतना बड़ा साबुन योगी जी अपने पूरे कार्यकाल भर इस्तेमाल कर सकते हैं….चाहे नहाएँ…खायें…ओढ़े या बिछाएँ….खत्म नहीं होगा क्योंकि इसे बनाने वालों में बेहिसाब रोष भरा है
पूनम_लाल
(डिस्क्लेमर – उपरोक्त लेख में लेखिका के निजी विचार है, सोशल डायरी से कोई सरोकार नहीं)
CITY TIMES