डीएम चंद्रकला को मिली घर पे बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

गोरखपुर सोशल मीडिया पर जितनी उपलब्धि मेरठ की डीएम बी चंद्रकला ने प्राप्त की है ,शायद ही किसी और को इतना सम्मान प्राप्त हुआ होगा … एक प्रकरण से जनता की नजर में अपना विशेष स्थान रखने वाली डीएम चंद्रकला की जान खतरे में पड़ गई है …. 

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेना के अफसरों को एक पत्र मिला है, जिसमें मेरठ जिले की डीएम बी. चंद्रकला और कमिश्नर आलोक सिन्हा के आवास को उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में दावा किया गया है कि इसे जैश-ए-मोहम्मद की ओर से भेजा गया है. इस पत्र को प्राप्त करने के बाद डीएम चंद्रकला और कमिश्नर आवास की सुरक्षा व्यवस्था बेहद खड़ी कर दी गई है अधिकारियों में खलबली का माहौल मचा हुआ है….. 



अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए एक लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को लगाया गया है कि यह पत्र कहां से आया है प्रथम दृष्टया तो यह लग रहा है कि किसी शरारती तत्व का कार्य है जो अफवाह फैलाना चाह रहा है परंतु कुछ दिन पहले कानपुर में भी इसी प्रकार का एक ख़त जारी हुआ था और उसके अगले ही दिन दो विस्फोट हुए थे इसको देखते हुए अधिकारी इस खत को गंभीरता से ले रहे हैं…. 

अधिकारियों ने तमाम रास्तों और बस स्टैंड रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी है, शहर में आने वाले जाने पर विशेष निगरानी की जा रही है वाहनों की चेकिंग भी लगातार् बढ़ा दी गई है।।।।। पुलिस के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद का यह धमकी भरा पत्र 17 मार्च को सब एरिया मुख्यालय को डाक से मिला था. यह खत 14 मार्च को मेरठ से ही पोस्ट किया गया था. इस पत्र में डीएम को धमकी देते हुए कहा गया है कि आपकी पुलिस के कारण हमें झोंपड़ियों में रहना पड़ रहा है.


CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop