तुर्की ने अपनी सेना भेज कर कड़ी करवाई की है। तुर्की ने कहा अब मुसलमानो पर जुल्म बर्दाश्त नही किया जायेगा। रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा को लेकर ईरान ने चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने कहा कि म्यांमार की सरकार को इस देश के मुसलमानों के अधिकारों के हनन को रोकना चाहिए।
तुर्क विदेश मंत्री मयूलोद चावोश ओगलो ने तुर्की के इंतालिया प्रांत में ईदुल अज़हा के अवसर पर सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि म्यांमार के राखेन राज्य मे हिंसक दंगों से जान बचाकर विस्थापन करने वाले प्रवासियों के लिए बांग्लादेशी सरकार अपने दरवाजे खोले और खर्च की चिंता न करे शरणार्थियों पर होने वाले खर्च का भुगतान तुर्की करेगा।
उन्होंने म्यांमार की सरकार से कहा कि वह देश में शांतिपूर्ण जीवन व शांति स्थापना के लिए युक्तिपूर्ण और सही नीतियों के साथ क़दम उठाए। ध्यान रहे राखिने में एक बार फिर से म्यांमार सरकार ने सैन्य अभियान शुरू किया है। जिसमे म्यांमार सरकार ने रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ खुली छूट दी हुई है। रोहिंग्या मुस्लिमों को देखते ही गोली मारी जा रही है। इसी के साथ बौद्ध चरमपंथियों की भी हिंसा जारी है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा था कि रोहिंग्या मुसलमान अत्यंत ख़तरनाक हालात में जीवन बिताने के लिए मजबूर हैं।तुर्क़ी ने अपनी सेना म्यांमार के लिए रवाना कर दी है और सभी इस्लामी देशों से मुसलमानो की मदद के लिए आगे आने को कहा है।