दिल्ली : गाय/बीफ के नाम पर बेगुनाह मुस्लिमो की हत्याओं के खिलाफ MIM का हल्ला बोल

SocialDiary
 “संसद” से लेकर “सोशियल साईट” पर “हक की आवाज” उठाने वाले बैरिस्टर असद् उद्दीन औवेसी पार्टी के AIMIM दिल्ली के जिम्मेदार लोगो ने मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर से मौर्चे खोलने का ऐलान किया है |

पहले से ही औवेसी और उनकी पार्टी के जिम्मेदार कारकुनों ने देश के अलग अलग हिस्सों में सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है | याद रहे औवेसी संसद मे जब भी सवाल करते है अच्छे अच्छो के पास उनके सवाल का जवाब नही रहता है ! औवेसी संसद में मुस्लिमों के विकास मुद्दे उठाते है ,मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार और अन्याय की बात करते है !
दलितो,आदिवासियों और पिछड़ो के मुद्दे उठाते है, भारत की तरक्की कैसे हो उस पर बात करते है और साथ ही मुसलमानों को उनको हक देने की बात भी भी लगातार समय समय पर करते रहते है | आज आप देख रहे है कि मुसलमानों को कही गाय के नाम पर मारा जा रहा है तो कभी जबरदस्ती किसी झूठे कैसो में उलझाकर जेलो में डाला जा रहा है ! जैसा की आप भी देख रहे है अधिकतर जगह पर एक भीड़ गुस्से से भरी आती है और बिना तहकीकात के ही मुसलमानों पर हमला कर देती है और मार देती
दादरी के अखलाक से शुरु हुआ सिलसिला मोहसिन, इमरान, पहलू खान से होता हुआ आज वल्लबगढ़ के हाफिज जुनैद पर आ पहुँचा है | जुनैद को ट्रेन में सीट के लिए बदमाशों की भीड़ ने बूरी तरह से मार डाला | मुसलमानों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ लगातार देश भर के मुसलमानों का गुस्सा बढता ही जा रहा है साथ ही आप देख भी रहे है कि अलग अलग तरीके से लोग विरोध प्रकट भी कर रहे है | इसी कड़ी में हैदराबाद के सांसद असद् औवेसी की पार्टी भी दिल्ली में मौर्चे खोलने को तैयार हो गई है | जब दादरी में अखलाक को भीड़ ने मारा तो खुद बैरिस्टर असद् औवेसी दादरी घटना स्थल पहुँचे |

औवेसी ने घटना स्थल के साथ-साथ ट्वीटर पर मौर्चा खोल रहा है साथ ही उनके लाखो समर्थकों ने मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ फेसबुक पर भी मौर्चे खुले हुए है | जुनैद खान पर हुए हमले के विरोध में हजारों की तादाद में 2 जुलाई 2017 को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक विशाल प्रोटेस्ट होगा | सभी भाई 2 जुलाई 2017 को होने वाले प्रोटेस्ट को कामयाब बनाए | प्रोटेस्ट की अगुवाई दिल्ली औखला से AIMIM के युवा नेता #जाहिद उमर करेगे |


अपील:- याद रहे ये प्रोटेस्ट मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार और अन्याय के खिलाफ हो रहा है जितने ज्यादा लोग इस प्रोटेस्ट में आएगे उतना ही ज्यादा हुकुमत पर दबाव बनेगा, इसलिए दिल्ली के सभी एक्टिविस्ट, पॉलीटीकल पार्टी के लोग और हकपरस्त लोग ज्यादा से ज्यादा तादाद में जंतर मंतर पहुचे !! (माइनॉरिटीन्यूज़ से)
शुक्रीया समय:- दिन 2 बजे दिनांक:-2 जुलाई 2017
निवेदक:-इमरान राजस्थानी

loading…




CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop