देश की अस्सी प्रतिशत से ज्यादा बकरे खा जाने वाले हिन्दुओं में से कई लोगों के भीतर ईद-उल-अज़ा यानी बकरीद आते-आते बुद्ध और महावीर जाग जाते हैं।
देश के नब्बे प्रतिशत हिन्दू मांसाहारी हैं। उनसे आपको कोई समस्या नहीं है। कुछ जगहों पर प्रतिबंध के बावज़ूद आपके धर्म में हर साल नवरात्रि की नवमी को भारत और नेपाल के बहुत सारे देवी मंदिरों में धर्म के नाम पर आज भी लाखों निर्दोष पशुओं की बलि ज़ारी है। आपकी तांत्रिक क्रियाएं बिना मांस-मुर्गे और दारू के संपन्न नहीं होती।
सावन के ख़त्म होते ही मांस की दुकानों पर लार टपकाते हिन्दुओं की बेतहाशा भीड़ आपको नज़र नहीं आती ? ख़ुद हमारी हिंदू संस्कृति शिकारियों की गौरव गाथाओं से भरी पड़ी है। हमारे जो तमाम प्राचीन महान राजे-महाराजे और नायक पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच जानवरों के शिकार के अभियान पर निकलते थे, उनको क्या आपने अपने इतिहास, पुराण और धर्मग्रंथों से बाहर कर दिया है ?
पशु बलि अगर गलत है तो धर्म के नाम पर भी गलत है और स्वाद के नाम पर भी। इस पर दूसरों को नसीहत देने के पहले आपसे इतनी तो उम्मीद की जाती है कि आप अपना घर तो ठीक कर लो पहले। ज़ाहिर है कि अभी पशुओं के प्रति आपकी करुणा नहीं, मुसलमानों के लिए आपकी नफ़रत बोल रही है।
(लेखक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं)