खासकर नेपाल में हालात और भी बदतर हो चुके है. इंटरनेशनल फेडरेशन आफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रीसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) ने शुक्रवार को बताया की नेपाल में बाढ़ की वजह से कई इलाके बाहरी दुनिया से कट गए है. बाढ़ की वजह से हुए भूस्खलन की वजह से कई गाँव और शहरो में खाने की किल्लत हो गयी है, नेपाल में बाढ़ की वजह से 128 जाने जा चुकी है जबकि 33 लोग अभी भी लापता है.
उन्होंने उलटे मोदी से सवाल पूछ लिया की आप नेपाल में बाढ़ की वजह से हुई मौतों पर दुःख व्यक्त कर सकते है. लेकिन बिहार और यूपी में आई बाढ़ के लिए आपने कुछ नही कहा. एक यूजर ने मोदी को सुझाव देते हुए कहा की एक बार नितीश कुमार से भी बात कर लीजिये. वहां भी बाढ़ से 117 लोग मौत के काल में समा चुके है. एक यूजर लिखता है की विदेशो में कोई भी हादसा होता है तो आप ट्वीट करते है लेकिन बिहार में बाढ़ की वजह से मर रहे लोगो के लिए आप कोई अफ़सोस जाहिर नही कर रहे.