अभी तक आरोपियों की शिनाख्त तक नहीं की गई है। वहीं सोमवार को कई अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया और यहां चौकी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए। जुनैद हत्या के मामले में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप करने व आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र करने के दिए गए आदेशों के बाद सोमवार को ही आरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक संजय किशोर, चीफ कमांडेंट शशि कुमार, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल और डीएसपी महेंद्र कुमार ने असावटी रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
आईजी संजय किशोर ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के आदेश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को फरीदाबाद से पलवल के बीच ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने और रात के समय आने वाली ट्रेनों में सभी डिब्बों में चेकिंग करने के आदेश दिए।
स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के आदेश दिए। आईजी ने पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए कि तुरंत असावटी स्टेशन पर पुलिस चौकी बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि उस पर गौर करते हुए यहां पुलिस चौकी स्थापित की जा सके।