बड़ा खुलासा : कमीशन की लालच में रोका गया था ऑक्सिजन का भुगतान -शेख सुभान अली


सोशल डायरी, गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में 63 से ज्यादा बछो के मौत पर देश का माहौल गरमाया हुआ है.ऐसे में अनेक बुद्धिजीवी इस प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए कई आरोप लगा रहे है. वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने आरोप लगाते हुए लिखा के, हॉस्पीटल का प्रिंसिपल राजीव मिश्रा, ऑक्सीजन सप्लायर शर्मा, यूपी का हेल्थ
मिनिस्टर सिँह, दूसरी मिनिस्टर जोशी, यूपी में हेल्थ के दो राज्य मंत्री,
दोनों सिंह , यूपी का सीएम ठाकुर, मेडिकल शिक्षा मंत्री टंडन, यूपी के
हेल्थ के प्रमुख सचिव त्रिवेदी, केंद्र का हेल्थ मिनिस्टर पंडित, केंद्र का
हेल्थ सेक्रेटरी मिश्रा…
मिलकर बच्चों को मार डाला।
इनसे कभी कोई अच्छा काम हो ही नहीं सकता।
Dilip C Mandal
टीपू सुलतान ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष शेख सुभान अली लिखते है.
बडा खुलासा..
योगी सरकार कि जादा कमीशन कि मांग ने लि 70 मासुम बच्चो कि जाने….. जो योगी मरे हुये स्त्री को कब्र से निकालकर बलात्कार करने कि बात कर सकता हो….. वो जिंदा बच्चो को भी कमीशन के लिए कब्र मे पहुंचा सकता है.. ये तो सभी जानते है भारत मै बिना रिश्वत – कमीशन दीये कोई भी सरकारी बिल का भुगतान नही किया जाता…. इसलिए हर ठेकेदार रिश्वत के पैसे मिलाकर ही टेंडर कि रकम तय करता है….
इसी तरह गोरखपुर अस्पताल मे आक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनी ने भी दावा था… लेकिन 15 महीनो से बिल रोका गया था… संबधित कंपनी ने कई बार अस्पताल प्रशासन और मुख्यमंत्री को भी बकाया बिल भुगतान करने कि लीगल नोटिस भेजी…. लेकिन योगी सरकार ने बिल भुगतान करने के लिए जादा कमीशन कि मांग कि जो देणे मे आक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनी असमर्थ थी……


कंपनी ने योगी सरकार को लीगल नोटिस मे साफ – साफ कह दिया था के…. अगर प्रशासन बिल का भुगतान नही करता है तो आक्सीजन सिलेंडर कि सप्लाई रोक दी जायेगी… तब भी योगी सरकार का कहना था अगर जादा कमीशन दोगे तो ही बिल का भुगतान होगा…. मजबुरन कंपनी ने आक्सीजन सिलेंडर सप्लाई रोक दी…… और योगी सरकार की दलाली ने 70 माओ कि गोद उजाड दी….. कमीशन योगी को चाहीये था इसलिए बिल का भुगतान नही किया गया…. और डाॅक्टर कफिल ने अपने मित्र डाॅक्टर के पास से 3 आक्सीजन के सिलेंडर लाये और अपने पैसो से 12 सिलेंडर कि व्यवस्था कि…….

गोरखपुर 70 बच्चो के हत्याकांड से दो चेहरे सामने आये…. कमीशन के लिए 70 बच्चो को मारने वाला ब्राम्हणवादी योगी कहा……. और अपने पैसे खर्च करके बच्चो को बचाने वाला मुस्लिम डाॅक्टर कफिल कहा……

और  Vikas Shejul ने हिन्दू हितैषियो ने 63 हिन्दू बछो की जान लेने का आरोप लगाते हुए लिखा.
#FakeFreedom
गोरखपुर के अस्पताल में मरने वाले 71 बच्चों में 63 हिंदू हैं. हिंदुओं के हित की बात करने वाले RSS के निरबंसियों ने अभी तक इस बारे में एक शब्द नही बोला है. उन्हें कोई दुख नहीं है. वे लगातार समारोह कर रहे हैं. नई फुल पेंट सिलाई है. लेकिन बच्चों के लिए मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है. गोरखपुर के अस्पताल में मरने वाले 71 बच्चों में 63 हिंदू हैं. हिंदुओं के हिती की बात करने वाले RSS के निरबंसियों ने अभी तक इस बारे में एक शब्द नही बोला है. करता है. इसलिए अपना नेतृत्व वह किसी और जाति को नहीं देता.


loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop