सूत्रों के मुताबिक रिटायर्ड कर्नल के घर में करीब एक करोड़ रुपए नगद और दुर्लभ वन्य जीवों की खाल, खोपड़ी, सींग और वन विभाग से जुड़ी शूटिंग की 40 राइफल और पिस्टल समेत करीब 50 हजार कारतूस बरामद किए गए l ये बेहद चौका देने वाली घटना है क्योंकि प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस भी बरामद हुआ है l
आरोपी प्रशांत बिश्नोई घटना के बाद से फरार हो गया है और पुलिस उसके घर के तैनात की जा चुकी है l टीम सभी सामान सील करते हुए अपने साथ ले गई l बाद में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया l कार्रवाई के दौरान टीम ने घर के नौकरों और परिचितों से भी पूछताछ की l पता चला कि नीलगाय का शिकार पिछले दिनों बिहार में किया गया था l
इस मामले में डीआरआई का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है l सूत्रों की मानें तो आय से अधिक संपत्ति का मामला भी सामने आ रहा है l
मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में महिला थाने के सामने रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र कुमार की कोठी है l इसी कोठी संख्या 36/4 में उनका बेटा प्रशांत बिश्नोई रहता है. देवेन्द्र कुमार यहां बहुत कम रहते हैं. खुफिया सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की l
डीआरआई की टीम ने घर के अंदर से कई महत्वपूर्ण कागजात कब्जे में लिए हैं l अब पुलिस प्रशांत बिश्नोई की तलाश कर रही है और उसके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है l