SocialDiary
इंदौर। मप्र राजीव विकास केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव एवं नितेश नरवले के नेतृत्व में शुक्रवार को डीआईजी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एस.पी मोहम्मद यूसुफ को डीआईजी के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा कि 5 जुलाई को महू में आयोजित जनवेदना किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद महू के आंबेडकर विज्ञान विश्वविद्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर गए।वहां गौतम बुद्ध एवं भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद प्रार्थना सभा हुई और कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रकाश आंबेडकर यहाँ से जैसे ही निकले तो गेट पर ही उनकी कार को भाजपा के कुछ लोगों ने रोक लिया और कार का दरवाजा काले झंडों के साथ ठोकने लगे। इस तरह के इन भाजपाइयों ने नारे लगाए। इससे प्रकाश आंबेडकर इस दौरान घबरा गए थे,क्योंकि काले झंडे दिखाने वाले नारेबाजी करते हुए हमला करने पर उतारु हो गए थे,कांग्रेस कार्यकर्त्ता एकदम सक्रिय हुए और उन्होंने भाजपाइयों का डटकर मुकाबला कर प्रकाश आंबेडकर को जैसे-तैसे गाड़ी में बिठाकर रवाना किया गया। वरना भाजपा के कार्यकर्ता कोई अनहोनी घटना भी कर सकते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब हमला हुआ तब पुलिस बल कहीं भी मौजूद नहीं था,जो पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही है। इस दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव मोहन प्रकाश एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव भी दूसरी गाड़ी में मौजूद थे।
यादव ने कहा कि इन भाजपाईयों ने डाॅ.भीमराव आंबेडकर के पोते को काले झंडे दिखाकर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है उन भाजपाईयों ने आंबेडकर को नही बल्कि पूरे दलित समाज को काले झंडे दिखाने का काम किया है जिन भाजपाईयों ने आंबेडकर पर जानलेवा हमला किया है उन भाजपाइयों पर जाँचकर जानलेवा हमला करने का प्रकरण दर्ज होना चाहिए। इन्हें दलित समाज खुद-व-खुद जवाब देगी,क्योंकि इनकी कथनी करनी,चाल-चरित्र और चेहरा इन भाजपाइयों का सामने आ गया है जो शर्मनाक है यह वही भाजपाई है जो आंबेडकर का हवाला देकर वोट मांगते हैं और दूसरी ओर ये आंबेडकर के पोते को काले झंडे दिखाकर एवं जानलेवा हमला करने का प्रयास कर रहे है,इससे भाजपा का दलित प्रेम भी उजागर हो गया है।
प्रदर्शन में नितेश नरवले,बंते यादव,विनीत ठाकुर,आफताब खान,वीरू झंझोट,पुनीत कपूर,सन्नी राजपाल,मुकेश यादव,अनूप शुक्ला,गट्टू यादव,जगदीश जाम्बेकर,संदीप ओझा,शेख शाकिर,नितेश भारद्वाज,विजय कदम,विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी,श्याम गर्ग,विभाष शर्मा,पंकज ओझा,विजेंद्र चौहान,श्याम यादव,यतींद्र वर्मा,सन्नी पठारे,संदीप यादव,अमित चौरसिया,खुर्शीद मंसूरी,हनुमान पाल,सन्नी तिवारी,देवेंद्र माली,दीपक मलोरिया,रवि वर्मा,नवीन वर्मा,संजय कदम,अली असगर भोपालवाला,राकेश निर्मल,महेंद्र खेड़े,महेंद्र सिंह चंदेल,संजय बुंदेला,सुनील यादव,राजेंद्र चौहान,दीवान सिंह राजपूत,आंनद बाघ,मनजीत सिंह बघेल,अंकुश सिंह,मोहन कसेरा,शाहिद कुरैशी,लतीफ खान,गगन सिरसिया,कविता कुशवाहा,कविता राठी,हरिओम शर्मा,आकाश शर्मा,सुनील मौर्य,स्वदेश शुक्ला,मधुकर गुप्ता,राकेश ठाकुर,दौलत पटेल,हर्षद शाह,जाकिर खान,मुजफ्फर बाबा,सचिन शुक्ला,मोहम्मद यूसुफ,अजय वर्मा,सुनील सिंह सोलंकी,ओमप्रकाश लाहौरी आदि सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।(साभार)
loading…
CITY TIMES