बिग ब्रेकिंग : अमरनाथ आतंकी हमले का पर्दाफाश, अब निंदा नहीं कड़ी कारवाई चाहिए

SocialDiary
आये दिन आतंकवाद के झूठे इल्जाम में फंसाए गए मुसलमानों को मा. न्यायालयों द्वारा 15-20 वर्षो के बाद निर्दोष होने के कारण बा-इज्जत बरी किया जा रहा है. और दूसरी तरफ ध्रुव सक्सेना, संदीप शर्मा जैसे सैकड़ो आतंकवादियों के सम्बन्ध खूंखार आतंकी संगठनो से होने के लिंक और गिरफ्तारीयां की जा रही है. ऐसे में मीडिया शक के बिना पर पकडे गए मुसलमानों को सीधे आतंकवादी बताकर रात दिन प्रचार करता वही मीडिया ध्रुव सक्सेना, संदीप शर्मा जैसे खूंखार आतंकवादियों को पकडे जाने पर एक शब्द भी नहीं कहता बल्कि उन्हें बचाने की कोशिस में रहता है. कल पकडे गए संदीप शर्मा का भी यही हुआ. मीडिया से खबरे गायब कर दी गयी. इस विषय पर समतावादी हिन्दुओ ने भी मीडिया का कडा विरोध किया.
अमरनाथ यात्रा के दौरान अनरजिस्टर श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला किया जिसमे 7 लोगो की मौत हो गयी है. और 50 से अधिक लोगो की जान बचाने वाले का नाम मुहम्मद सलीम है. गौरतलब है की हमला किसने किया यह अभी साबित नहीं हुआ, किसीने जिम्मेदारी नहीं ली और ना ही कोई सरकारी बयान आया फिरभी साम्प्रदायिक तत्व और गोदी मीडिया मुसलमानों के खिलाफ जहर उगल रहा है. इस विषय पर कुछ समतावादी हिन्दू, मुस्लिमो के विचार जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे है.

*अमरनाथ यात्रियों पर हमला भी फेक एनकाउंटर की तरह प्रायोजित है !*

पूरे देश में दलित, मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिक्खों की छवि को विकृत करने की योजना पर जोर-शोर से काम चल रहा है ! अभी बंगाल में, मुस्लिम् विरोधी भावना भड़काने के लिए भोजपुरी
फिल्म के सीन का सहारा लिया गया,
जब सरकार पूरी तरह चाक चौबंद है, तो इस तरह की घटना हो ही नहीं सकती, हां कहीं पर अपनी उद्देश्यपूर्ति के लिए स्वयं को कुछ करवाना हो तब तो सभी कुछ संभव है !

– राजनेताओं की अपनी सुरक्षा में ऐसी भूलचूक कभी क्यों नहीं होती ?
– नेताओं के रिश्तेदार इन आतंकी हमलों में क्यों नहीं मारे जाते हैं ?

अगर यह घटना वास्तव में आतंकवादियों द्वारा की गई है तो अपनी कार्यक्षमता पर स्वयं विचार करके गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, 3 वर्ष में निंदा करने के इलावा कुछ किया है तो बताओ ?
 

*कृपया_ध्यान_पूर्वक_ध्यान_दें,*

बस गुजरात की थी,
सारे मरने वाले गुजराती,
बोर्ड से रजिस्टर्ड भी नहीं थी,
तत्काल गुजरात में इलेक्शन है,
ड्रोन से मॉनिटरिंग भी की जा रही है,
40,000 सुरक्षा कर्मी यात्रियों के लिए तैनात,
रात में यात्रा की अनुमति नहीं,
फिर बस यहां तक पहुंची कैसे ?
इन सवालो के जवाब चाहिये

#गोदीकारिता मे भक्ति का #हैंगओवर इतना सर चढ़ के बोल रहा है के #मोदी_सरकार से जवाबदेही मांगने के बजाए मोदी भक्ति मे अपने आपको (lap dogs) #चरमोत्कर्ष पे चढ़ गए:

☛देश मे ना जाने कितने वाक्या हुआ,
☛कभी ध्रुव सक्सेना ISI एजेंट निकला,
☛ संदीप शर्मा की षड़यंत्रकारी को पकड़ने के बजाए, खतना करवाने कि होड़ मे लगना,
☛सरकार निष्पक्ष जांच के बजाए ISI से जांच करवाई,
☛बच्चा तस्करी मे बीजेपी नेता रूपा गांगुली और विजयवर्गीय पे आरोप लगा,
☛एकनाथ खडसे का दाउद इबराहिम से सम्पर्क का आरोप लगा,
☛सुषमा सौराज और वसुंदरा राज पे ललित मोदी से सांठ गांठ का आरोप लगा,
☛नुपर शर्मा और कई बीजेपी पे दंगा भड़काने का फेक पिक्चर वायरल करने का आरोप लगा,
☛न जाने कितने आतंकी हमले हुए
☛पठानकोठ,उरी,सुकमा,अमरनाथ,
☛नजाने अनगिनत सैनिक नागरिक मारे गए,
☛कभी किसान खुदखुशी किया तो कहीं किसान गोली खा गए,
☛हर दिन मुसलमान कहीं न कही गौ आतंकी का शिकार हो रहा है,
☛मुसलमान होने पे हर दिन किचड़ उछाला जा रहा है।
☛बैलेंसवादी चंद चन्दाखोरी के चक्कर मे जमीर को मार दिया,
☛गोदी मीडिया सरकार से जवाबदेही मागने के बजाए गोदीकारिता के चर्म पे पहुंच के हिन्दु-मुस्लिम सिंडरोम का शिकार होके भक्ति मे रोज हरि किरतन कर रहा है

Girish Malviya
कोई न्यूज़ चैनल यह खबर फ्लैश क्यो नही कर रहा है कि , कई जान बचाने वाले बस ड्राइवर का नाम सलीम है ? कौन से एजेंडा लेकर गुजरात मे टायर जलाते लोगो की तस्वीरे दिखाई जा रही है ?

Er Irshad Ahmed Ansari
यह कैसे ‘मुस्लिम’ आतंकवादी हैं जो हर वक़्त *आरएसएस* को मद्द करते हैं????
शव पेटी घोटाले में वाजपेयी पर संकट आया- आतंकवादियों ने संसद पर हमला कर वाजपेयी सरकार बचा ली! हेमंत करके देशभर से भगवा आतंकवादियों को पकड़कर आरएसएस को नंगा करने लगे। उनके क़ानूनी हाथ ‘बड़े आतंकवादियों’ तक पहुंच ही रहे थे कि ‘पाकिस्तान’ से आये( ) आतंकवादियों ने 26/11 को करकरे को मार दिया और हिन्दू आतंकवाद का विषय बंद कर दिया!! कल *संदीप शर्मा* नाम का ब्राह्मण आतंकवादी पकड़ा गया। उसकी चर्चा चल ही रही थी कि आतंकवादियों ने अमरनाथ जा रहे गुजराती श्रद्धालुओं पर हमला करके आतंकी ‘संदीप शर्मा’ की खबर दबा दी!!!
यह कैसा संयोग है जी????
इस तरह सोशल मीडिया पर दिग्गज बुद्धिजीवियों ने राखी अपनी राय और निकाला निष्कर्ष. अपनी राय भी जरुर दीजिये

loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *