बीजेपी की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देने पहुंचे मुस्लिम नेता को दरवाजे से भगाया

Loading…

लखनऊ। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ब्रांड फेस और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से चमत्कार कर दिखाया है। उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हो चुकी है। इस तरह मोदी लहर अभी भी बरकरार है। यूपी की मतगणना अभी चल रही है लेकिन 403 में से 315 सीटों की जीत से फैसला एक तरफा हो पहले ही हो चुका है। वहीं दूसरे नंबर पर सपा और कांग्रेस वाली गठबंधन पार्टी 77 सीटों के साथ धीमी गति से आगे बढ़ रही है। मायावती की बीएसपी पार्टी 56 सीटों पर तीसरे नंबर पर है और अन्य दलों को 6 सीटों पर है। 

दूसरे राज्यों में से 117 सीटों पर पंजाब में कांग्रेस का कबजा 77 सीटों के साथ पूर्णबहुमत का हो गया है वहीं आम आदमी पार्टी 23 और अन्य को 17 सीटें ही मिली। 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में भी बीजेपी का पर्चम लहराया और 57 सीटों पर जीत हासिल की वहीं कांग्रेस 11 और अन्य को दो सीटें मिली। गोवा और मणिपुर में अभी बीजेपी और कांगे्रस में कांटे की टक्कर चल रही है। यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर बीजेपी कार्यालय में जमकर मनाया जश्न। इसके साथ ही इस ऐतिहासिक जीत पर मुस्लिम प्रतीकात्मक टोपी लगाए कई मुस्लिम बीजेपी नेता खचाखच भीड़ की वजह से प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या को बधाई नहीं दे सके। उन्होंने मिलने की तो कई बार कोशिश की लेकिन दरवाजे से ही लौटा दिए गए।
(यहाँ से साभार)
loading…
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *