बीजेपी पर ख़तरा मंडराते ही जाग उठे आठवी पास किशन हजारे -सोशल मीडिया

सोशल डायरी ब्यूरो-
लोकपाल के बाद जनता पर कई तरह के अन्याय अत्याचार हुए. सबसे बड़ी दुख की बात तो यह है की लाखो किसानो ने आत्महत्याए की है लेकिन ऐसे मौको पर किशन हजारे कभी प्रकट नहीं हुए. जैसे ही देशभर में EVM यानी बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुआ जाग उठे अन्ना. सामाजिक कार्यकर्ता कहे या बिजेपिक कार्यकर्ता ? जैसे ही अन्ना हजारे ने EVM के समर्थन में बयान दिया EVM विरोधको ने आड़े हाथ लिया. देखिये कुछ फेसबुक यूजर्स के पोस्ट.
Dipak Ghodeswar
देश के लोखो किसानं मर गये,किशन अन्ना सो रहा था.
विजय मल्या पैसा लेके भाग गया,किशन अन्ना सो रहा था.
मोदी(RSS) ने देश को बैंक के लाईनं मे खडा किया .किशन अन्ना सो रहा था.
मोदी(RSS) ने EVM घोटाला किया,किशन अन्ना सो रहा था.
अब सारे देश मे लोग मोदी(RSS),EVM के विरोध मे रास्ते पर उतरने लगे,.
तो किशन अन्ना कि निन्द उड गयी ..
आ रहा हैं टोपी लगाने, टोपी वाला
पलविन मूल निवासी
बैलेट पेपर से चुनाव करवाने से भारत देश पीछे चला जाएगा ..
:अंधा हजारे
ये भारत का लाल नही’ आर.एस.एस का डमरू है, जिसे भाजपा को मजबूत करने के लिए वैश्या मीडिया ने पैसा खाकर खूब बजाया और इसमे से मखन की तरह केजरीवाल निकाल दिल्ली मे सत्ता पर बिठाया..!!!
Vikas Chaudhary
बुड्ढा आर एस एस का ऐजेन्ट है ।
Ram Subhawan Rajvanshi
ये आर यश यश का दल्ला कवर से बाहर आ गया क्या?
Manoj Kumar
हजारे नाम का कुत्ता फिर आया सामने पूरे देश के लोगों ने सोचा था,की मर गया है।गली में दुम हिलाते हुए नजर आया।
पलविन मूल निवासी
EVM को सही बता रहै’ आठवीं पास अन्ना को टेक्नोलॉजी की कितनी जानकारी है…?
#बाबाजीका_घंटा
कमाल हुसैन
बैलेट से देश पीछे चला जायेगा – अन्ना हज़ारे
जैसे EVM से चांद पर पहुंच गया हो
Deepak Malik
अन्ना हजारे ने ईवीएम मशीन के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और हम पीछे जा कर बेलेट पेपर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अन्ना हजारे को कोई ये भी तो बता दें विज्ञान व प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में जापान दुनिया में नम्बर एक हैं वह ईवीएम मशीन नहीं बल्कि बेलेट पेपर ही इस्तेमाल किया जाता है । अमेरिका भी बेलेट पेपर का ही इस्तेमाल करता है। (खबर सोशल मीडिया पर आधारित)
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *