मुजफ्फरनगर: तरावीह पढने जा रहे लोगों से गाली गाली-गलौज, भड़की हिंसा, एक की मौत कई घायल, फोर्स तैनात

मुजफ्फरनगर, देर रात हुए खूनी संघर्ष में एक युवक के सिर में गोली लग गई। गंभीर हालत में उसे मेरठ रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामला दो समुदायों के लोगों के बीच होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बन गई। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

घटना देर रात शहर से सटे नई मंडी कोतवाली के नसीरपुर गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक गांव के बृजपाल के घर के बाहर नाली में गड्ढे में पानी भरा हुआ है। देर रात मुस्लिम समाज के कुछ लोग इसी रास्ते से तरावीह पढ़ने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मुस्लिम पक्ष के लोगों के कपड़े कीचड़ में सन गए। इस पर युवकों ने ब्रजपाल से कहा कि वह नाली को ठीक कराए। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात बढ़कर गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गई। लोग घरों से हथियार ले आए। देखते ही देखते पथराव और फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान एक शख्स के सिर में गोली लग गई। 

इसके अलावा आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए। गांव में खूनी संघर्ष के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया। दोनों समुदाय के लोगों की भीड़ आमने-सामने आ गई। घरों में चीख-पुकार मच गई। एसएसपी अनंत देव, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह समेत तमाम आला अधिकारी आसपास के थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर मिले आधा दर्जन घायल लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *