पूरा मामला क्या है?
शुक्रवार की सुबह प्रतापगढ़ शहर की कच्ची बस्ती में नगरपरिषद की स्वच्छ भारत मिशन की टीम मोर्निंग फोलो-अप कर रही थी. इस दौरान खुले में शौच करने वालों को रोका जाने का काम किया जाता है. टीम ने सुबह एक महिला को खुले में शौच के लिए जाने से रोका तो वह नहीं मानी और शौच करने बैठ गई. इस पर टीम के लोगों ने उसके शौच करते हुए फोटो ले लिए और फिर लज्जित करने लगे.
कब्र खोदकर लाश के साथ दरिंदगी।
ज़फ़र खान को क़ब्र में दफनाये चार दिन ही हुए थे कि क़ब्रिस्तान में उसकी क़ब्र खोदकर उसमें गन्दगी और लाश के साथ छेड़छाड़ की घटना ने सब को चोंका दिया,आज तक इस तरह की घटना कहीँ घटी नही थी इस लिये सब लोग इस पर ताज़्ज़ुब और अफ़सोस कर रहे हैं।सोशल मीडिया द्वारा जब ये खबर लोगो तक पहुँची सबने इस हरकत पर अपना कड़ा आक्रोश व्यक्त किया और घिनोने कार्य की कड़ी निंदा करी।
जिला अधिकारी से मिले परिजन।
इस आमानवीय घटना के बाद परिजन समाजिक कार्यकर्ताओं और रिश्तेदारों के साथ जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से मिले और इस हरकत को संज्ञान में लेते हुए क़ब्र खोदने वाले असमाजिक तत्वों को ढुढँकर सखत से सख्त सज़ा देने की अपील करी। (हकीकत न्यूज़ से साभार)