देश की जानी-मानी न्यूज़ पेपर दैनिक भास्कर का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
दैनिक भास्कर ने 11 जून के संस्करण में सऊदी अरब के राजकुमार माजिद बिन अब्दुल्लाह के बारे में के फर्जी खबर छाप डाली।
ये खबर थी कि माजिद बिन अब्दुल्लाह ने जुए में 22 अरब रुपये के साथ अपनी पाँच पत्नियाँ हार गए।
लेकिन इस खबर की सच्चाई ये है कि माजिद बिन अब्दुल्लाह चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकते। क्योंकि साल 2003 में ही उनकी मौत हो चुकी है। इस बात का प्रमाण आपको विकिपीडिया पर मिल सकता है।
इस बारे में बेंगलौर मिरर ने 10 जून को ये ख़बर पब्लिश करते हुए बताया था कि ये एक फर्जी न्यूज़ है।
दैनिक भास्कर खुद को देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ पेपर्स में से एक बताता है। लेकिन सिर्फ खबर के हिट्स बढ़ाने के लिए फर्जी न्यूज़ को चला देना, उनकी प्रतिष्ठता पर सवाल उठता है।