बांग्लादेश के अख़बार ढाका ट्रिब्यून ने एक ऐसी ही पीड़ित हिन्दू महिला अनिका डार की कहानी छापी है. अखबार में बताया गया की रखाइन क्षेत्र के मॉन्गडाव के एक गांव में रहने वाली अनिका डार के पति पास में ही एक दुकान पर नाई का काम करते है. जब सुबह वो काम पर जाने के लिए तैयार हुए तो काली वर्दी पहने कुछ हथियाबंद लोग उनके घर में घुस गए. उन्होंने पहले उनके घर को लूटा और बाद में उन्हें एक जगह पर घसीटकर ले गए.
अनिका ने बताया की वो गर्भवती है. अनिका के अलावा भी कई और हिन्दू महिलाए शरण लेने के लिए बांग्लादेश पहुंची है. इनके पतियों को भी सुरक्षाबलो ने गोली मार दी. फ़िलहाल मारे गए रोहिंग्या हिन्दुओ के आंकड़े सामने नही आये है. हालाँकि म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सु की ने रोहिंग्या मुस्लिमो पर आतंकी हमलो में शामिल होने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की वो रखाइन इलाके में शांति स्थापित करने का प्रयास कर रही है.