अस्पताल अधिकारियो के अनुसार पिछले 72 घंटो में 61 बच्चे मौत के काल में समा चुके है. इनमे से 42 बच्चो की मौत तो पिछले 48 घंटो के दौरान ही हुई है. इनमे 11 बच्चे की मौत इंसेफलाइटीस की वजह से हुई जबकि एनआईसीयु में भर्ती 25 नवजात बच्चे और चिकित्सा वार्ड में भर्ती 25 बच्चो की मौत हुई. अधिकारियो का कहना है की ज्यादातर बच्चे इंसेफलाइटीस के अलावा न्योमोनिया और सेप्सिस जैसी बीमारियों से पीड़ित थे.
बताते चले की इसी महीने की 9, 10 और 11 अगस्त को बीआरडी अस्पताल में ही करीब 70 बच्चो की मौत से पुरे देश में हडकंप मच गया. बताया गया की ज्यादातर बच्चो की मौत ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने की वजह से हुई. हालाँकि यूपी सरकार ने इस बात से इनकार करते हुए दलील दी थी की हर साल अगस्त महीने में इस तरह की मौते होती है. सरकार की और से इस तरह का असंवेदनशील बयान के बाद पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ आक्रमक हो गया. फ़िलहाल इस मामले में अस्पताल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है.