मोदीराज : बादशाह अहमद ने बसाए शहर को UNESCO ने ‘वर्ल्ड हेरिटेज सिटी’ घोषित किया


SocialDiary
गुजरातियो के लिए गर्व की बात
गुजरात के अहमदाबाद को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने
वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित कर दिया है। इस के साथ ही अहमदाबाद यह खिताब पाने वाला देश
का पहला शहर बन गया है

भक्तो के मुह पे ज़ोरदार तमाचा
ये वही सहर हे जिसे मुस्लिम अहमदशाह बादशाह ने बसाया था
एक कहावत इस सहर के लिए मसहूर हे
जब कुत्ते पे सस्ला आया अहमद शाह ने
सहर बसाया


इसके पीछे एक रोचक कहानी हे
अहमद शाह बादशाह नदी के किनारे घूम रहे
थे उन्होंने देखा एक खरगोश कुत्ते के पीछे भाग रहा
हे और कुत्ता उससे डर के भाग रहा हे उन्होंने सोचा इस ज़मीन के खरगोश में इतनी ताकत हे तो यहाँ बसने वाले इंसान कैसे होंगे तब उन्होंने अहमदाबाद सहर बसाने का फैसला लिया
सहर का चारो तरफ कलात्मक दरवाज़े बनवाये जिन से होकर ही सहर में घुसा जा सकता था जिनमे से सात आठ दरवाज़े आज भी मौजूद हे
loading…


 
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop