IOM ने कहा है कि यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा पर कितने लोग फंसे हैं लेकिन यह पक्का है कि यहां हजारों लोग हैं। बांग्लादेश ने रोहिंग्या मुस्लिमों के अपने देश में घुसने पर रोक लगा दी है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने ढाका से कहा है कि वह रोहिंग्या मुस्लिमों को अपने यहां शरण दे।
संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी ने बताया कि बीते 3 दिनों में 5200 लोग म्यांमारे से बांग्लादेश में प्रवेश करने में कामयाब रहे हैं लेकिन अधिकांश लोग अभी भी सीमा पर फंसे हैं। मौजूदा समय में करीब 4 लाख रोहिंग्या बांग्लादेश के शरणार्थी कैंपों में रह रहे हैं इसलिए ढाका सरकार अब और शरणार्थियों को जगह नहीं दे रही है
आज तुर्की के विदेश मंत्री ने आज बांग्लादेश से अपील की है कि वह रोहिंग्या मुसलमानों के लिये अपनी सरहदों को खोल दे उन्हें बांग्लादेश में पनाह दे सारा खर्चा हम उठाएँगे।तुर्की विदेश मंत्री के इस ब्यान ने सारी दुनिया में ख़ुशी की लहर दौड़ा दी है।
म्यांमार हिंदू
कॉक्स बाज़ार में हिंदू बुद्धिस्ट क्रिस्चियन यूनिटी काउंसिल के नेता स्वपन शर्मा ने बताया कि उखिया के कुटुप्लोंग शरणार्थी शिविर से 412 हिंदुओं ने मंदिरों और आसपास की जगहों में शरण ले रखी है.
कॉक्स बाजार के जिला प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि की है