कौंच कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित गौमांस लादते दो लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन तीन भाग निकले। जिस स्कॉर्पियो में ये मांग लाद रहे थे उसपर भाजपा का झंडा लगा हुआ था।ये लोग खेत के पास मांस लाद रहे थे। कोंच कोतवाल सत्यदेव सिंह ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर दो लोगों को दबोच लिया लेकिन तीन भाग निकले। मौके से पशु काटने वाले औजार भी बरामद किए गए।
विकास श्रीवास्तव के चाचा डब्बू श्रीवास्तव भाजपा के सभासद रह चुके हैं। वह मौहल्ला चौधरायन से सभासद थे। छह साल पहले उनका निधन हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गाड़ी को छुड़ाने के लिए पुलिस के पास कई भाजपा नेताओं के फोन भी आए। इसके चलते आनन फानन में गाड़ी से भाजपा का झंडा हटा दिया गया लेकिन नंबर प्लेट पर बना झंडा नहीं हट पाया। मामला मीडिया तक पहुंचने के कारण पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर गाड़ी सीज कर दी।
वहीं स्कॉर्पियो के मालिक विकास श्रीवास्तव का कहना है कि शाहबाज मेरी गाड़ी चलाता था। वह अपनी बहन की ससुराल जाने की बात कहकर गाड़ी ले गया था। उसने दो तीन दिन में वापस आने की बात कही थी। विकास का यह बयान गले उतरता नहीं दिखाई दे रहा। वहीं भाजपा ने भी विकास श्रीवास्तव से पल्ला झाड़ लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल का कहना है कि विकास श्रीवास्तव का हमारी पार्टी से कोई वास्ता नहीं है।