योगिराज में नहीं मानेगी मदरसा शिक्षको की ईद, 4 महीने से वेतन रोका

क्रासर : तीन माह से शिक्षकों को नहीं मिला वेतन
क्रासर : 150 शिक्षक व कर्मचारियों के सामने संकट
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : प्रदेश भर के अनुदानित मदरसों के शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। शासन के निर्देश पर मदरसों के शिक्षकों का सत्यापन कर रिपोर्ट लखनऊ भेजी जा चुकी है। वेतन न मिलने के कारण शिक्षक और कर्मचारी ईद की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं।

गोरखपुर में दस अनुदानित मदरसे हैं जिसमें करीब 150 शिक्षक व कर्मचारी कार्यरत हैं। राज्य सरकार वेतन पर रोक लगाकर अनुदानित मदरसों की जाच करा रही हैं। खूनीपुर स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामियां के शिक्षक अजीम फारुकी ने बताया कि फरवरी से मई का वेतन नहीं मिला है जबकि ईद करीब है। अब तक बच्चों का कपड़ा और जरूरी सामान नहीं खरीद पाया हूं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बजट न मिलने की दलील दे रहा है। मदरसा जामिया रिजविया, चिलमापुर के मौलाना मसरूफ ने बताया कि रमजान में पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और अब तक वेतन नहीं मिला। ऐसा लगता है कि सरकार हमलोगों के साथ भेदभाव कर रही है। वहीं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डीडी त्रिपाठी का कहना है कि जल्द ही बजट आने की उम्मीद है।

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop