राधा स्वामी के सत्संग आश्रम के कुएं में मिले दस नर कंकाल, मचा हड़कंप

Socia lDiary
नोएडा के निठारी कांड को शायद ही कोई भूल पाया होगा। निठारी कांड में जिस तरह दरिंदगी का एक चेहरा दुनिया के सामने आया था उसे आज भी लोग दिल और दिमाग से नहीं हटा पाए हैं। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है यूपी के ललितपुर से, जहां एक कुंए की खुदाई करते वक्त 10 नरकंकाल पाए गए हैं। इलाके में 10 नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है।

पूरा मामला तालबेहट के गांव कड़ेसरा कलां का है, जहां एक कुएं की सफाई के दौरान एक के एक बाद दस नरकंकाल मिले। नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है, कुआं लगभग 100 साल पुराना बताया जा रहा है। करीब दो साल पहले राधा स्वामी ट्रस्ट ने इस जमीन को खरीदा था। काफी समय के बाद जब कुएं की सफाई कराई जा रही थी तभी दस मानव कंकाल मिले। नरकंकाल देख कर सफाई कर रहे मजदूर दशहत में आ गए और काम रोक दिया।


वहीं नरकंकाल मिलने की सूचना आग की तरह फैलते ही लोगों का हुज़ूम जमा हो गया और भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां पहुंच गया। इतनी बड़ी संख्या में नरकंकालों का मिलना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ़िलहाल एसपी ललितपुर मो. इमरान ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।

देश का दहला देने वाला सबसे सनसनीखेज निठारी हत्याकांड अब भी आपके दिलो दिमाग में याद होगा। दिसंबर 2006 में हुए इस कांड के खुलासे ने लोगों को ‌हिला कर रख दिया था। यह एक ऐसा कांड था, जिसके खुलते ही देश भर में हलचल मच गई थी। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग देश के कोने-कोने से उठी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई ने शुरू की थी।

निठारी कांड के 11 जनवरी 2007 को सीबीआई ने पूरा केस अपने हाथ में ले लिया। 28 फरवरी और 01 मार्च 2007 को निठारी के नरपिशाच सुरेंद्र कोली ने दिल्ली में एसीएमएम के यहां अपने इकबालिया बयान दर्ज कराए थे। (सोर्स साभार)

loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop