पूरा मामला तालबेहट के गांव कड़ेसरा कलां का है, जहां एक कुएं की सफाई के दौरान एक के एक बाद दस नरकंकाल मिले। नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है, कुआं लगभग 100 साल पुराना बताया जा रहा है। करीब दो साल पहले राधा स्वामी ट्रस्ट ने इस जमीन को खरीदा था। काफी समय के बाद जब कुएं की सफाई कराई जा रही थी तभी दस मानव कंकाल मिले। नरकंकाल देख कर सफाई कर रहे मजदूर दशहत में आ गए और काम रोक दिया।
देश का दहला देने वाला सबसे सनसनीखेज निठारी हत्याकांड अब भी आपके दिलो दिमाग में याद होगा। दिसंबर 2006 में हुए इस कांड के खुलासे ने लोगों को हिला कर रख दिया था। यह एक ऐसा कांड था, जिसके खुलते ही देश भर में हलचल मच गई थी। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग देश के कोने-कोने से उठी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई ने शुरू की थी।
निठारी कांड के 11 जनवरी 2007 को सीबीआई ने पूरा केस अपने हाथ में ले लिया। 28 फरवरी और 01 मार्च 2007 को निठारी के नरपिशाच सुरेंद्र कोली ने दिल्ली में एसीएमएम के यहां अपने इकबालिया बयान दर्ज कराए थे। (सोर्स साभार)