ये है उसके ऊपर आरोप
संदीप शर्मा SHO फिरोज डार की हत्या में भी शामिल था. 16/06/2017 को SHO की हत्या की गई थी. SHO फिरोज डार की हत्या सहित संदीप ने 3 आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया.संदीप शर्मा उसी घर में था जहां लश्करी ने शरण ली थी. संदीप शर्मा, मानेर शाह और शाहिद अहमद ने एक साथ एक गिरोह बनाया था और एलईटी के सदस्यों से मुलाकात की थी. साथ ही उन्होंने बैंक लूट में सभी ने एलईटी के साथ लूट को साझा किया.
वह 2012 में घाटी में आया था. 2017 में आतंकवाद में शामिल हो गया. संदीप ने शाहिद अहमद को पहली बार पंजाब में ही मिला था. उसके ऊपर हथियार लूटने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है.
रखता था दो पहचान
पहली बार कोई गैर-कश्मीर युवक लश्कर में शामिल हुआ है. ये यूपी का है और उसके पिता का नाम राम शर्मा है. वो दो पहचान के साथ रहता था. स्थानीय लोगों के लिए वो आदिल था. इसकी मदद से आतंकियों ने कई ATM लूटे.
-संदीप शर्मा SHO फिरोज डार की हत्या में भी शामिल था
-एसएचओ फिरोज डार की हत्या सहित संदीप ने 3 आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया
-हथियार लूटने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने का है आरोप
-आदिल की मदद से आतंकियों ने ATM लूटे
-पहली बार कोई गैर-कश्मीर युवक लश्कर में शामिल हुआ है
-संदीप यूपी का है और उसके पिता का नाम राम शर्मा है
-वो दो पहचान के साथ रहता था. स्थानीय लोगों के लिए वो आदिल था