Discount will be available on selected products

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

लोग बोले अंगुली कटा कर शहीदों में नाम जमा किये नितीश

SocialDiary
नीतीश को तेजस्वी से इस्तीफा लेते तो सरकार गिर जाने का डर था इसलिए नीतीश ने अंगुली कटा शहीद बनना चुना और इस्तीफा दिया ।


 
बिहार में सियासी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार शाम पटना में नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों, सांसदों और दूसरे नेताओं की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.

माना जा रहा है उन्होंने ये इस्तीफा तेजस्‍वी के इस्‍तीफे को लेकर महागठबंधन में चल रही राजनीतिक कलह को लेकर दिया है. दरअसल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ऐलान किया था कि तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. हालांकि उन्होंने कहा ये भी कहा था कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी से इस्तीफ़ा मांगा ही नहीं है.

 


 

 
काकावाणी‏ @AliSohrab007
RSS हुआ कामयाब: बिहार में खत्म हुआ महागठबंधन, Bihar CM NitishKumar ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा….!!
नितीश कुमार वो ईमानदार CM हैं जो अपने मंत्री पर आरोप भी बर्दाश्त नहीं करते लेकिन सुशिल मोदी पर अनेकों केस होते हुए उपमुख्यमंत्री बनाये रखे नितीश कुमार की राजनीति
अब चौपट समझिए लोकसभा चुना के बाद रोये थे याद है न शहाबुद्दीन तो बोल ही दिए थे कि ये परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं..


इस्तीफा देने के बाद नीतीश ने कहा कि मैंने महामहिम से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया हैं. हमसे जितना हुआ उतना गठबंधन का धर्म निभाया. जनता के हित में काम किया. लगातार बिहार के लिए काम करने की कोशिश की. जो माहौल था, उसमें काम करना मुश्किल था.

उन्होंने कहा, हमने तेजस्वी से इस्तीफा नहीं मांगा, लेकिन लालू और तेजस्वी से यही कहा कि जो भी आरोप लगे हैं, उसे साफ करें. स्पष्टीकरण करना बहुत जरूरी है, लेकिन वो भी नहीं हो पा रहा है. तेजस्वी पर आरोपों से गलत धारणा बन रही है.


loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop