हाल ही में चोटी कटवा गैंग से परेशान है कई इलाको के लोग, ऐसी ही घटनाओं ने जून में भी भूचाल मचाया था. oneindia में पब्लिश खबर के अनुसार जून माह में जोधपुर। यूपी में ‘मुंहनोचवा’ का आतंक या फिर दिल्ली में ‘मंकी मैन’ का टेरर, ये खबरें आपने जरूर सुनी या पढ़ी होंगी। लेकिन इन दिनों राजस्थान के जोधपुर में एक अलग तरह का दहशत फैला हुआ है। आलम यह है कि जिन घरों में महिलाएं या लड़कियां हैं वहां लोग रात भर सो नहीं रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ अज्ञात लोग रात को सोती हुई महिलाओं और बच्चियों के बाल काट कर भाग जा रहे हैं। इतना ही नहीं सुबह जब लड़कियां सो कर उठती है तो उनके नाभी पर लाल रंग के त्रिशूल जैसा निशान बना होता है।
पुलिस भी है हैरान-परेशान
पूरे शहर मे बाल काटने की घटना आग की तरह फैली हुई है। लोग उसे देखने उसके घर पहुंच रहे हैं। घर के आगे भारी भीड़ जमा है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस तरह की घटनाओं से पुलिस खुद परेशान है।
जिनके घर में महिलाएं या लड़कियां हैं उनके घर के पास गांव वाले अपने स्तर पर रात को पहरा दे रहे हैं। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों व शहरों मे खौफ का माहौल बना हुआ है। चर्चा यह है कि कोई तांत्रिक क्रिया के लिए ऐसा कर रहा है।
वीडियो भी आ चुका है सामने
आपको बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से जोधपुर जिले के गांवों में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस प्रकार की घटनाओं का वीडियो भी वायरल था जिसमें बताया जा रहा है कि बाहर के राज्यों व देशों से 400 लोगों की पूरी गैंग राजस्थान और हरियाणा में आई है जो रहस्यमयी तांत्रिक विधा हासिल करने के लिए कुंवारी कन्याओं के बाल काटने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रही है। हालांकि वीडियो कितना सच है और कितना झूठ इसकी पुष्टि हम बिल्कुल नहीं करते।