मौजूदा हालात में एक तरफ जहाँ देश भर में हिन्दू और मुसलमानों को आपस में बांटने की कोशिश लगातार हो रही है। वहीँ, दूसरी तरफ यूपी की राजधानी लखनऊ में रमा शंकर पाण्डेय ने इमाम हुसैन पर किताब लिखकर गंगा-जमुनी तहज़ीब की खूबसूरत मिसाल पेश की है।
बीते कल मौलाई एसोसिएशन की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में रमा शंकर पांडेय की लिखित किताब ‘हुसैन से इंसानियत’ का विमोचन किया गया। इस दौरान मुस्लिम उलेमा भी मौजूद थे।
यूँ तो यह कार्यक्रम ‘जश्ने आले मोहम्मद’ के नाम से हर साल होता है जिसमे हिंदुस्तान के तमाम मशहूर कवि शामिल होते हैं। लेकिन यह पहली दफा था जब इस कार्यक्रम में नए अवार्ड का गठन किया गया।
इस दौरान मौजूद मौलाना मीसम ज़ैदी ने कहा, ‘अगर मुस्लमान पैग़म्बर मुहम्मद के बताए हुए सही रास्ते पर चलते तो आज गुमराह न होते।
इस कार्यक्रम में मशहूर शायर बिलाल काज़मी, शरर नक़वी, नय्यर मजीदी और फिदवि नक़वी आदि ने अपने अंदाज़ में कवितायेँ सुनाई जिनको हज़ारों की तादाद के लोग सुनने आये।
CITY TIMES