15 किलो अमोनियम नाइट्रेट के साथ महेंद्र नाईक को ATS ने किया गिरफ्तार

loading…
स्वतंत्रता दिवस से पहले सोमवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे
ठाणे के कौसा इलाके से सुरक्षा बालों ने भारी मात्रा में हथियार
और विस्फोटक बरामद किया.
ठाणे पुलिस, आरपीएफ और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में तीन संदिग्धों को
गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया
गया. ये विस्फोटक स्क्रैप यार्ड में पड़े एक एसयूवी से बरामद हुआ है. साथ
ही पुलिस ने 9 डिटोनेटर बरामद किया है.

इस मामले में पुलिस ने इस्माइल शेख, अब्दुल्ला शेख और महेंद्र नाइक को
गिरफ्तार किया है. इतनी बारी मात्रा में विस्फोटक रखे जाने के पीछे किसी
तरह की बड़ी वारदात करने की आशंका की जांच की जा रही है.  पुलिस अब आगे की
जांच में जुटी हैं. मामले की जांच डायघर पुलिस स्टेशन को सौंप दी गई है.
अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल आईईडी (improvised explosive devices) के
निर्माण में किया जाता है, जिसका इस्तेमाल मुंबई में आतंकी हमले में पहले
भी किया गया है

loading…
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *