StopKillingMuslim काली पट्टी बाँधकर पढ़ी ईद की नमाज़, विश्वभर मौन सरकार का मुह काला

देश भर मे आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है , लेकिन इस बार की ईद मुसलमानों के लिए हर बार की ईद से अलग है. बल्लभगढ़ के जुनैद की चलती ट्रेन में बेरहमी से हत्या के बाद हिन्दुस्तान समेत दुनियाभर के मुसलमानों ने युवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी की अगुवाई में एक मुहिम छेड़ी है।

इस बार ईद की नमाज़ लोग काली पट्टी बांधकर पढ़ रहे हैं ,मुसलमानों की हत्याओं के खिलाफ़ लोकतांत्रिक तरीके से आवाज़ उठाई जा रही है। देश भर से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं , उससे यह मुहीम कामयाब होती दिख रही है।

 

 
 
रविवार को खाड़ी देशों में ईद मनाई गई जहां से भारतीय समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद मनाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और आज देश भर के लोग तस्वीरें शेयर कर रहे हैं

शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने फ़ेसबुक पर लोगों से काली पट्टी बांधकर नमाज़ पढ़ने की अपील की थी ।

इमरान कहते हैं, “हमारे सामने ईद का त्यौहार है, जो ख़ुशी का दिन है लेकिन इस त्यौहार पर समाज ने हमें तोहफ़े में ख़ून सनी हुई लाशें दी हैं। फ़रीदाबाद में जुनैद और श्रीनगर में अयूब पंडित का वीडियो देखने के बाद ख़ामोश रहना मुश्किल है। कहीं ना कहीं अब बड़े विरोध की ज़रूरत है। काली पट्टी बांधकर हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं।”

 
loading…

 

 

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *