सनसनीखेज : BJP नेता के घर मिला नकली नोट छापने का कारखाना, ऑपरेशन कुबेर की कारवाई

पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन कुबेर के तहत की है, जिसके तहत कर्ज देने वाली फर्मों की धरपकड़ की जा रही है।

 

केरल पुलिस ने बीजेपी के स्‍थानीय नेता के घर से फर्जी करेंसी और प्रिंटिंग मशीनें बरामद की हैं। थ्रिसूर जिले के कोडुंगलर में श्री नारायणपुरम स्थित आवास पर मिली सामग्री के संबंध में पुलिस ने भाजपा नेता राकेश और उसके भाई राजेश को हिरासत में ले लिया है। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, शुरुआत इनपुट्स में पता चला है कि जब्‍त की गई नोटों की रकम करीब 1.35 लाख है। ये फर्जी नोट 2000 रु, 500 रु, 50 रु, और 20 रुपये की मुद्रा में मिले। पुलिस का कहना है कि छापेमारी इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के आधार पर की गई, जिसमें कहा गया था कि दोनों भाई थोड़े ही समय में अमीर हो गए हैं। रिपोर्ट्स में यह भी पता चला कि दोनों भाई दूसरों को कर्ज देने में भी लिप्‍त थे। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन कुबेर के तहत की है, जिसके तहत कर्ज देने वाली फर्मों की धरपकड़ की जा रही है। (सोर्स)


 
loading…

 

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop