पिछले महीने अमेरिका की यात्रा को लेकर तुर्की राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान की सुरक्षा में तैनात 12 बॉडीगार्ड के खिलाफ अमेरिका में गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है.
दरअसल, अर्दोगन की अमेरिकी यात्रा के दौरान कुर्दों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान उनकी और प्रदर्शनकारियों के मध्य झड़प हो थी. इन सभी की पहचान वीडियो के माध्यम से की गयी.
वाशिंग्टन के पुलिस प्रमुख पीटर न्यूशेम PETER NEWSHAM ने बताया कि अर्दोगन के बॉडीगार्ड पर आरोप है कि 16 मई की रात को उन्होंने हिंसा अपनाई थी. यह घटना वाशिंग्टन में तुर्क राजदूत के आवास के सामने हुई थी.
अमेरिकी पुलिस ने इस संबंध में तुर्क मूल के दो संदिग्ध अमेरिकियों और कनाडा के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया था. अमेरिका की इस कार्यवाही के विरोध में अमेरिकी राजदूत को अंकारा में विदेशमंत्रालय में तलब किया था.
CITY TIMES