दुनिया में हर वक़्त गुंजने वाली आवाज़ अजा़न है. इन्डोनेशिया से फ़जर का वक़्त शुरु होकर समाटरा तक जाता है
ये सिलसिला मलायशिया, बंगला देश श्रीलंका, और फीर पुरे भारत में शुरु हो जाता है
इस के बाद पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, मस्कट, सौदी अरब, यमन, इराक़, में अज़ान शुरु हो जाती है
फीर असकनदरीया, असतबुंल, तराबीलस, लीबीया, शुमाली (north) अमेरीका, में अजान का वक़्त शुरु हो जाता है
और ऐसे फजर की अज़ान पुरे नौ घन्टे का सफ़र तय करती है तो इन्डोनेशिया में ज़ोहर की अज़ान का वक़्त शुरु हो जाता है.
युं पाँच वक़्त की अज़ान से दुनिया में ऐक भी ऐसा सेकंड पल नहीं जब अज़ान की आवाज़ ना गुंजती हो.
जबतक कायनात है तबतक एक पल भी ऐसा नहीं गुजरेगा जिस पल मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिस्सलाम का नाम ना लिया गया हो.
CITY TIMES