Instagram रील्स पर कम वक्त में लड़कियों के फेमस होने का राज ?
वह कौन सी प्रतिभा है, जिसके कारण Instagram रील्स पर लड़कियां कम समय में ज्यादा प्रसिद्ध हो जाती हैं?
प्रतिभा और टिक टोक या रील जैसे जगह पर। हो सकता है कुछ प्रतिभावान लोग इसके जरिए अपनी कला या प्रतीभा दिखाकर फेमस हो जाते हो लेकिन ऐसा बहुत कम होता है।
सेक्स पावर की होम्योपैथिक दवा कौन सी है जो कुछ ही दिनों में ठीक हो सकती है?
अगर आप लड़कियों की बात की करें जिनमें अधिकतर लड़कियां 15 से 22 वर्ष के बीच होती है तो उनकी सबसे वायरल रील में आपको कला और प्रतिभा नहीं मिलेगी जबकि कुछ और कॉमन मिल सकता है।
किसी भी व्यक्ति के प्रसिद्ध होने का कारण इंस्टाग्राम अल्गोरिथम और उसे उपयोग करने वाले व्यक्ति पर ही निर्भर करता है। तो मैं अपने विष्लेषण क आधार पर तथ्य लिख रहा हूं।
इंस्टाग्राम पर लड़कियां जल्दी फेमस होने का कारण इंस्टाग्राम की एल्गोरिथम है हम जिस रील को बार बार देखते है या उसे देखते समय उस पर रुक जाते है तो वो एल्गोरिथम के कारण वह आगे और लोगों के पास जाती है।
आप ‘थाईलैंड’ के बारे में ऐसा क्या जानते हैं जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं?
वैसे तो असल जीवन में भी लडकयों को ज्यादा घूरा जाता है जबकि आस पास के लोग आपको ऐसा करते हुए देखते ही है लेकिन व्यक्ती उस बारे में नहीं सोचता है। तो इंस्टाग्राम पर लोग ना चाहते हुए भी एक रील रीकमंड होने पर प्रोफ़ाइल भी चेक कर डालते है जिसके कारण इंस्टाग्राम अल्गोरिथम उसे आगे बड़ा देता है और यही क्रम चलता रहता है। जिसके कारण सुन्दर दिखने बाली लकड़ियां जल्दी फैमस हो जाती है।
CITY TIMES