सोशल डायरी ब्यूरो
नांदेड, हाल ही में नांदेड महानगरपालिका चुनाव संपन्न हुए, जिस चुनाव में कांग्रेस ने रिकॉर्ड ब्रेक जीत हासिल की. जबकि 15 साल से नांदेड मनपा पर कांग्रेस का ही कब्जा है. लेकिन 40-45 से सीधे 72 सीटो पर छलांग लगाने पर नांदेड मनपा चुनाव देशभर में सुर्ख़ियों में रहा. नांदेड जिला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हान का गढ़ माना जाता है.
नांदेड, हाल ही में नांदेड महानगरपालिका चुनाव संपन्न हुए, जिस चुनाव में कांग्रेस ने रिकॉर्ड ब्रेक जीत हासिल की. जबकि 15 साल से नांदेड मनपा पर कांग्रेस का ही कब्जा है. लेकिन 40-45 से सीधे 72 सीटो पर छलांग लगाने पर नांदेड मनपा चुनाव देशभर में सुर्ख़ियों में रहा. नांदेड जिला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हान का गढ़ माना जाता है.
देशभर में लोकसभा चुनाव के बाद कई संगठनो द्वारा EVM छेड़छाड़ को लेकर हंगामा मचा हुआ है. कई संगठनो ने आरोप लगाया की भाजपा सरकार मतों से नहीं बल्कि EVM में गड़बड़ी कर सत्ता हासिल करने में काबियाब हुई है. अरविंद केजरीवाल, लालूप्रसाद यादव, बहन मायावती और कई दिग्गज नेताओं ने भी EVM में घोटाला होने की बात को माना था. लेकिन EVM गड़बड़ी वाला मुद्दा ज्यादा दिन नहीं चल पाया. इस मुद्दे को काफी समय होने के कारण यह भुला सा लग रहा था. लेकिन अचानक नांदेड महानगरपालिका के भाजपा यूनिट ने नांदेड मनपा चुनाव में EVM में गड़बड़ी कर कांग्रेस ने बहुमत से सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है. इस मांग से EVM का मुद्दा फिर एक बार चर्चा का विषय बना हुआ है. अब लोगो की नजरे उस फैसले की ओर है जब जांच होगी तो क्या खुलासा होगा. इस शिकायत से फिलहाल कांग्रेसियों में हलचल मची हुई है. (copyright content)
Loading…
loading…
CITY TIMES