बाबा गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने साध्वी के रेप मामले में दोषी पाया है जिसका फैसला 28 अगस्त को आएगा |
इसी दौरान मीडिया में जज जगदीप सिंह का नाम काफी शिद्दत के साथ लिया जा रहा है क्योंकि ये वही जज है जिन्होंने बिना किसी दबाव के बाबा को दोषी करार दिया | आयिए जाने जज जगदीप सिंह के बारे में |
कौन है बाबा राम रहीम सिंह के मामले में फैसला सुनाने वाले जगदीप सिंह ?
बाबा के मामले में इतना बड़ा एक्शन लेने वाले जगदीप सिंह हरियाणा के जींद के रहने वाले है | उन्हें काफी सख्त मिजाज का जज माना जाता है इसलिए उनका फैसला हमेशा बिना किसी के दबाव का होता है |
गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी के रेप मामले में दोषी जगदीप सिंह ने ही ठहराया | जज जगदीप सिंह एडीजी स्तर के न्यायिक अधिकारी है। जगदीप सिंह 2012 में न्यायिक सेवा में आए थे। इससे पहले वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में क्रिमनल मामलों के वकील के रूप में सक्रिय थे। उन्होंने 2000 से लेकर 2012 तक अपराधिक मामलों के मुकदमे लड़े | …
यह भी पढ़ें: Video:बेज़बान मुर्गा बोल रहा है “अल्लाह अल्लाह”,सुब्हान अल्लाह अल्लाह की क़ुदरत देखिये !
सकारी वकील मानते है सच्चा और इमानदार वकील
सिंह के साथ प्रैक्टिस कर चुके एक वकील के अनुसार, ‘वे हमेशा लॉ प्रोफाइल को पसंद करते हैं और लोगों को उनकी क्षमता और अखंडता पर पूरा यकीन है’। 2000 में पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ले चुके एक न्यायिक अधिकारी ने कहा कि उन्हें बहुत मेहनती और ईमानदार अधिकारी माना जाता है। सिंह ने 2000 और 2012 के बीच कई नागरिक और आपराधिक मामले उठाए थे।
राह में सड़क दुर्घटना से घायल कुछ लडको की थी मदद
जब जब जगदीप का नाम लिया जायेगा ये वाकया हमेशा दोहराया जायेगा | एक बार जगदीप सड़क से कही गुज़र रहे थे तब उन्हें उस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल कुछ लडके मिले |
जगदीप ने तुरंत एंबुलेंस को फ़ोन किया लेकिन काफी देर बाद जब एंबुलेंस घटना स्थल पर नहीं पहुंची तो ऑपरेटर ने उन्हें बताया कि क्या ‘एंबुलेंस उड़कर आएगी’? तब उन्होंने किसी निजी वाहन को रुकवाकर घायल लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया था।