SocialDiary
डोकलाम विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनातनी में इंडियन आर्मी के सेकेंड इन कमान यानी वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल शरथ चंद का बयान आया है. उन्होंने कहा कि भारत के लिए चीन बड़ा खतरा बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच हिमालय है, फिर भी चीन हमारे लिए खतरा बना हुआ है. दरअसल चीन ने रक्षा खर्चों का एक बड़ा हिस्सा छुपा रखा है और वह लगातार हमारे लिए खतरा पैदा कर रहा है.
चीफ ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाकिस्तान भले ही छोटी अर्थव्यवस्था और छोटी आर्मी वाला देश हो. बावजूद इसके वह हालात बिगाड़ने की साजिश करता रहता है. क्योंकि पाकिस्तान की ये हरकतें चीन को फायदेमंद हैं. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के काफी सुर भी मिल रहे हैं.
उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि चीन हमारे भविष्य के लिए खतरा बन सकता है और इसलिए हमें अपनी सुरक्षा पर खास ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान की ओर भारतीय स्कूलों पर फायरिंग करने का भी आलोचना की. चंद ने कहा कि भारतीय सेना जब भी पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब देती है तो इस बात का ध्यान रखती है किसी नागरिक को नुकसान न पहुंचे, लेकिन पाकिस्तान इस स्तर पर पहुंच गया है कि वह हमारे स्कूलों को निशाना बना रहा है।
loading…
CITY TIMES