गाय के नाम पर मुसलमानों की हत्याए BJP और RSS का योजनाबद्ध पारिवारिक गठजोड़

Social Diary
प्रशांत भूषण का एक ट्वीट आज वायरल हो रहा है। दरअसल गो रक्षकों द्वारा मुसलमानों की हत्याओं को लेकर प्रशांत भूषण ने संघ और भारतीय जनता पार्टी के बीच काम के बंटवारे को कटाक्ष के रूप में पेश किया है। भूषण के अनुसार परिवार में से एक आदमी हत्या करता है, दूसरा अफसोस जताता है, तीसरा उसके दोष गिनाता है जिसकी हत्या होती है, चौथा उसका मूल्यांकन करता है।

गौरतलब है कि हाल ही में पूरे देश में नॉट इन माए नेम नाम से अभियान चलाया गया। ईद से ठीक एक दिन पहले जुनैद खान की हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया। मुसलमानों समेत बहुत से लोग सड़कों पर निकले जो इन हत्याओं के खिलाफ हैं।

घटनाएं इससे पहले भी हो रही थी। दादरी में अखलाक, पेहलू खान, झारखंड में कई घटनाएं हुईं। लेकिन जुनैद की घटना के बाद सब्र टूट गया। 15 साल का जुनैद ईद की खरीदारी करके घर लौट रहा था। ट्रेन में सीट की वजह से विवाद होने के कारण उसपर बुरी तरह से चाकू से हमला किया गया।
यही नहीं गौरक्षकों की हद तो यह है कि उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरक्षकों को चेतावनी दे रहे थे और गाय के नाम पर हत्याओं की निंदा कर रहे थे उधर गो रक्षकों ने झारखंड में बीफ ले जाने के शक में एक मुस्लिम शख्स की सड़क पर पीट पीट कर हत्या कर दी। यही नहीं झारखंड में ही एक मुसलमान किसान की गाय मरने पर उसके घर को आग लगा दी गई।

हालांकि हद होने पर सोशल मीडिया पर नॉट इन माए नेम नाम से अभियान चलाया गया। अब सड़कों पर इसके खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग हो रही है।

यह पोस्टर ‘डिफेंस ऑफ रीज़न’ से जुड़े आनंद कुमार ने डिज़ाइन किया है।  (साभार)

loading…
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop