BJP पर GST का कहर, 75 हजार व्यापारियों ने BJP से दिया इस्तीफा

Loading…

Social Diary
देश को कांग्रेस मुक्त करने चले नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में पिछले 2 साल से जो कुछ हो रहा है उससे लग रहा है कि पार्टी गुजरात में भी अपनी राजनैतिक जमीन बचाने के लिए जूझ रही है। सूरत में 75000 व्यापारियों ने भाजपा से नाराज होते हुए इस्तीफा दे दिया है ।

जीएसटी के विरोध में इतनी बड़ी संख्या में व्यापारियों का नाराज होना और इस्तीफा देना भाजपा के लिए इसलिए भी चिंता का विषय होना चाहिए क्योंकि व्यापारी ही उनका प्रमुख वोट बैंक है। पिछले 2 सालों से भाजपा के लिए गुजरात में कुछ भी सुखद नहीं हो रहा है । पहले उनका वोट बैंक माने जाने वाला पाटीदार समाज हार्दिक पटेल की अगुवाई में उनके खिलाफ उठ खड़ा हुआ, उसके बाद गौरक्षकों की गुंडई के कारण ऊना कांड के ठीक बाद जिस तरह से दलितों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला उससे राज्य सरकार में बेचैनी आ गई ।
अब रही सही कसर भाजपा के कोर वोटर माने जाने वाले व्यापारियों ने पूरी कर दी। पिछले हफ्ते देशभर में लागू हुए जीएसटी के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारियों पर जिस तरह से लाठीचार्ज हुआ, उससे नाराज होते हुए लगभग 75,000 व्यापारियों ने इस्तीफा दे दिया। जिसमें प्रमुख रुप से कपड़ा व्यापारी थे । कपड़ा व्यापारी संगठनों के विरोध के बाद अगर यह आक्रोश फैलता हुआ समूचे व्यापारी वर्ग में आ गया तो फिर गुजरात का तीन बड़ा तबका खोकर भाजपा बड़ा नुकसान सहने वाली है।तमाम वर्गों की नाराजगी इसलिए भी अहम है कि कुछ ही महीने में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । और अगर लोग इस तरह से नाराज रहे तो चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे।
loading…
CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *