मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य चुनाव कार्यालय ने कल रात कहा था कि बूथ संख्या 128 में करकररायट में सरकारी इंटर कॉलेज में फिर से मतदान का आदेश दिया गया था लेकिन उसके बाद ईवीएम ने कुछ तकनीकी समस्या के कारण उसे रोक दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर मतदान 15 मार्च को फिर से किया जाएंगा और परिणाम भी उसी शाम को घोषित कर दिया जाएगा।
बता दें कि, लोहाघाट सीट पर भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी के बीच कांटे का मुकाबला बना था। हर ईवीएम खुलने के साथ ही मुकाबला और कड़ा होने लगा। हालत यह रही कि यह समझना मुश्किल हो रहा था कि कौन सा प्रत्याशी जीतेगा और कौन हारेगा।
लेकिन कर्णकरायत बूथ की अंतिम ईवीएम को जब खोलने की बारी आई तो मशीन हैंग हो गई। मशीन हैंग होते ही चुनाव परिणाम भी हैंग हो गया था। (साभार)
CITY TIMES