Loading…
अब तो बाबा रामदेव भी बोलने लगे नोटबंदी में पांच लाख करोड़ की घोटाला हुई हैं जिस समय से नोटबंदी हुई हैं तब से में लिख रहीं थीं नोटबंदी आज़ाद हिन्दुस्तान के सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हैं देश को बर्बाद करने वाला फैसला थीं वह गई मोदी जी को हिन्दुस्तान की सिस्टम की समझ नहीं थीं हिन्दुस्तान के जिस्टम दुनियां के सबसे भ्रष्ट सिस्टम हैं इस जिस्टम में बैठे आधिकारी को पूरा परिवार को जिन्दा जला देने की जरुरत है. हिन्दुस्तान में गरीबी बेरोजगारी महंगाई के मेन कारण हैं हिन्दुस्तान के भ्रष्ट सिस्टम सरकार किसी के हो जब तक यह भ्रष्ट सिस्टम खत्म नहीं करेंगा तब तक हिन्दुस्तान में विकास रोजगार संभव नहीं है. जो सरका इस सिस्टम को सही रास्ते पर ला देगी उसी दिन हिन्दुस्तान से गरीबी बेरोजगारी महंगाई खत्म हो जाएगी GST भी हिन्दुस्तान के विनाशकारी फैसला हैं इसे छोटे कारोबारी को सबसे जादा नुकसान हुआ है में कोई कारोबारी नहीं हूं में छोटे कारोबारी के हालत को देख कर समझ रही हूँ.
किरण यादव के निजी विचार
किरण यादव के निजी विचार
loading…
CITY TIMES