MBBS एडमिशन : कुल 3705 सीटो में OBC को मात्र 68 सीटे, ओबीसी का विकास ?

SocialDiary
इस साल MBBS एडमिशन के लिए ऑल इंडिया की 3705 सीटों में OBC को 2% सीट यानी 68 सीटें मिली हैं. आप जानते हैं कि इतनी बड़ी हकमारी के खिलाफ सिर्फ एक ओबीसी नेता बोल सकता है. वही बोलेगा भी. वही बोलता रहा है. इसकी कीमत भी चुकाता रहा है. ऊना हो या रोहित वेमुला, जुनैद हो या अखलाक, ओबीसी की इंजीनियरिंग सीटों की चोरी हो या कोई और सवाल वहां से आपके लिए समर्थन की एक गरजदार आवाज हर बार आई है. RSS ने जब आरक्षण पर बुरी नजर डाली थी, तो वह नेता गरज उठा था और भागवत की धोती गीली हो गई थी.

RSS अपने सबसे बड़े दुश्मन के रूप में उसे पहचानता है. लेकिन क्या ओबीसी अपने उस हितैषी नेता को पहचानता है? जी, मैं Lalu Prasad Yadav और Tejashwi Yadav की बात कर रहा हूं. इन्हें आज आपके समर्थन की जरूरत है. लेकिन आपको कहां इन सबकी फिक्र है? दलित और माइनॉरिटी हर तरह से लालू के साथ है. लेकिन ओबीसी के बारे में यह नहीं कहा जा सकता. भांड़ में जाइए आप लोग. इसी के काबिल है ओबीसी.
आपको नरेंद्र मोदी 2% सीट और राममंदिर देगा. वहीं भजन गाइए.
-Dilip C Mandal
loading…


CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop