दोनों के बीच जमकर पथराव भी हुआ। गांववासियों का आरोप है की झूठी सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव के लोगों के साथ बदतमीज़ी की, पिटाई की और घरों में तोड़फोड़ की। पुलिस की इस कार्रवाई में कई बच्चे और युवा घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव में डेरा डाल लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस गांव शेरपुर के इस्लाम और हसरत के घर पहुंची। घर में गोकशी किए जाने की बात कही।
.
इस पर गांववासी भड़क गए और पुलिस को दौड़ा दिया। इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुज़फ्फरनगर अनंतदेव तिवारी ने कहा कि उन्हें 100 नंबर पर सूचना मिली थी कि दो घरों में गोकशी हो रही है। लोगो ने विरोध में पुलिस की दो बाइक भी जला दी है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। तिवारी के अनुसार पुलिस जब जा रही थी तो गांव वालों ने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी की।