VHP और बजरंग दल के गोरक्षकों ने मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला

अलवर। देश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है दलितों और अल्पसंख्यकों पर गौरक्षा के नाम पर मारा जा रहा है। देश अभी गुजरात में हुए ऊना कांड को भूला भी नहीं था कि दादरी में तथाकथित गोरक्षकों ने अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अब ऐसी ही एक घटना भाजपा शासित राज्य राजस्थान से आ रही है, जहां गौ तस्करी के आरोप में एक मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया। 

मामला राजस्थान के अलवर जिले का है, जहां गौ तस्करी के आरोप में करीब 15 लोगों की गो रक्षकों ने पिटाई कर दी। खुद को गो रक्षा समूह से जुड़ा बताने वाले कुछ लोगों ने दो दिन पहले कई लोगों पर हमला कर दिया। इनकी इस बेरहमी से पिटाई की गई कि एक व्यक्ति की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। घटना शनिवार की है जब हरियाणा के रहने वाले 15 लोग छह गाड़ियों में गायों को लेकर जा रहे थे। उसी दौरान बहरोड़ के पास इन पर हमला कर दिया गया। मारपीट के दौरान 50 साल के पहलू खान को गंभीर चोट लगी। इलाज़ के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पहलू खान और उनके चार अन्‍य सहयोगियों ने गाय को खरीदने संबंधी दस्‍तावेज भी पेश किए लेकिन इसके बावजूद उनकी पिटाई कर दी गई। स्‍थानीय बहरोड़ पुलिस के मुताबिक विश्‍व हिंदू परिषद और बजरंग दल से संबद्ध गोरक्षकों ने शनिवार को राष्‍ट्रीय राजमार्ग-8 के निकट जगुआस क्रॉसिंग के पास शनिवार शाम को इन गाडि़यों को रोका। इन लोगों ने आरोप लगाया कि वे अवैध रूप से गाय ले जा रहे हैं। ये वाहन जयपुर से आ रहे थे और हरियाणा के नूह जिले की तरफ जा रहे थे।
जब गाडि़यों में सवार लोगों पर हमला किया गया तो हमलवरों ने एक ड्राइवर अर्जुन को जाने दिया। पांच पीडि़तों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से पहलू खान की अलवर के एक अस्‍पताल में सोमवार रात को मौत हो गई। पोस्‍टमार्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। 
आपको बता दें कि भाजपा शासित राज्यों की सरकारों द्वारा गो हत्या पर रोक लगाने के आदेश के बाद हिन्दूवादी संगठनों उग्र हो गए हैं। भाजपा शासित राज्य सरकारों के अलावा कई हिन्दूवादी संगठनों ने भी गो हत्या पर रोक लगाने की मांग की थी। खासकर चार राज्यों के विधान सभा चुनाव में भाजपा की जीत और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा अवैध बूचड़खाने को बंद करने के फैसले के बाद से हिन्दूवादी संगठनों के हौसले बुलंद हो गए हैं। (नेशनल दस्तक से साभार)



CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *