Video : किरण यादव की संघ-बीजेपी भक्तो को Warning, जानिये क्या कहा

SocialDiary

किरण यादव का आरोप है की उसे आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा गन्दी गालियाँ दी जा रही है. उन्होंने फेसबुक पर एक विडियो जारी करते हुए मोदी भक्तो को वार्निंग दी है.
इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के साथ-रथ राष्ट्रपति की डिग्री पर भी सवाल उठाते हुए लिखा की,
आज कल मेरे साथ अजीवों गजीवों की खेल हो रही हैं.  मैं दूसरे के उपर मनोविज्ञान वॉर करतीं थीं, आज कल हमारे उपर हो रही हैं.  कोई बात नहीं जिंदगी में बहुत कुछ न्या होता हैं.  आप सबको एक बात पता है सुभाष हैं एक न्यूज चैनल के मालिक.  आज कल gyan बाट रहा है नेता मंत्री के दलाली कर भ्रष्टाचार कर कुछ पैसा कमाया आज gyani बना gyan बाट रहा है सही लोंग कहते हैं पैसा गदहा के पास हो जाए तो गदहा भी gyan बांटने लगता हैं उसका चैनल हिन्दुस्तान के सबसे भ्रष्ट चैनल हैं झूठ खबर चलाने वाले चैनल हैं आज तक न्यूज चैनल के एक महिला रिपोर्ट हैं नोट बंदी के समय दो हजार के नोट में चीप लगा रही थी रामदेव के साथ हमारे देश को ऐसे बेवकूफ बनाया तीन साल से में सोच कर तंग रह गई आज देश की क्या हाल हैं सबको पता है आज हम सब पाकिस्तान बन गए हैं जिस तरह पाकिस्तान धमकी देता है परमाणु बम मार देगें उसी तरह चीन को बोल रहे हैं आज जानते हैं ऐसे बोलने से हिन्दुस्तान अपनी कमजोर होने की सबूत दे रहा है एक गलती के कारण हिन्दुस्तान बीस साल पीछे चला गया है मुझे रामनाथ जी के लॉ की डिग्री पर संदेश हैं……..
-किरण यादव

loading…

CITY TIMES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *