मिलिए शबीना खान से जो कूड़ा बीनने वाले बच्चों को फ्री एज्युकेशन देती है


 

 
 
दिल्ली जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा रही समाजसेवी शबीना खान ने ओखला की कातिब 5000 गरीबो की झुग्गियां टूटने से बचाई है।

शबीना गरीबो की मदद अक्सर करती है। कभी गरीब बच्चों की पढाई में मदद करती है। झुग्गियां बचाने के लिए ये महिला काफी समय से कोशिश में थी।

अब दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आश्वासन दिया है की अब ये झुग्गियां नहीं टूटेगी।

शबीना ने बताया की काफी दिनो से हम कोशिश कर रहे है m-block, पहलवान चौक बाठला हाउस झुग्गी को  तोड़ा ना किया जाये क्योंकी  वहा रह रहे लोग काफी परेशान है ! उन्हे कोई मदद ना मिलने पर हमने आगे कदम बढाया काफी मेहनत की और केजरीवाल जी से मुलाकात की! पता चला केवल 576 झुग्गीया नामांकित लिस्ट में थी पर अब यहा 5000 से ज़्यादा झुग्गी है अब हमने वो 5000 झुग्गीया भी लिस्ट में शामिल करवा दी है! केजरीवाल जी ने वादा किया है की अब वो झुग्गीया लिस्ट में शामिल हो ग्यी है !अब टूटने का कोई खतरा नही ! वो झुग्गीया नही टूटेंगी.

Loading…


 

loading…

 

 
CITY TIMES

More From Author

कल जब Parliament सभी दल्ले सेकुलरों का नाच देख रहा था तब दिमाग की बत्ती जली

टीपू सुलतान ने दिया था अछूतों को हथियार रखने का अधिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *