अयोध्या के सभी मंदिर तब बने जब हिंदुस्तान पर मुगल या मुसलमानों का राज रहा -आरती

हिन्दू मुस्लिम एकता फाइल फोटो
सोशल मीडिया पर असंख्य बुद्धिजीवी लोग है जो भारत से साम्प्रदायिकता, जातीयवाद, नफरत को ख़त्म करने की चाह रखते है. और हमेशा से इस विषय पर अपनी बेबाक कलम चलाते है. भारत में साम्रदायिक लोगो की संख्या कम है लेकिन उनका प्रभाव ज्यादा है. और उनके प्रभाव को बनाए रखने के लिए मीडिया और कुछ नेताओं का साथ है. लेकिन समाज में खराबियां पैदा करने वालो की ज्यादा दिन नहीं चलेगी यह बात भी उतनी ही सच है. सोशल मीडिया फेसबुक पर एक बहन आरती ने अपने विचार पोस्ट किये है जो सच में सोचने लायक है. ऐसे ही कई बुद्धिजीवी व्यक्तियों के विचार हम वक्त-ब-वक्त प्रकाशित करते रहे है. आज हम आरती के यह विचार लेकर आपकी खिदमत में हाजिर है. आरती जो गैरमुस्लिम है वह अपने फेसबुक वाल पर लिखती है.
सोचने वाली बात है!!
अयोध्या के सभी मन्दिरों की उम्र 400-500 साल है। यानी ये मंदिर तब बने जब हिंदुस्तान पर मुगल या मुसलमानों का राज रहा। अजीब है न! कैसे बनने दिए होंगे मुसलमानों ने ये मंदिर…! उन्हें तो मंदिर तोड़ने के लिए याद किया जाता है। उनके रहते एक पूरा शहर मंदिरों में तब्दील होता रहा और उन्होंने कुछ नहीं किया???? कैसे अताताई थे वे,???? जो मंदिरों के लिए जमीन दे रहे थे। शायद वे लोग झूठे होंगे जो बताते हैं कि जहाँ गुलेला मंदिर बनना था उसके लिए जमीन मुसलमान शासकों ने ही दी। दिगंबर अखाड़े में रखा वह दस्तावेज भी गलत ही होगा जिसमें लिखा है कि मुसलमान राजाओं ने मंदिरों के बनाने के लिए 500 बीघा जमीन दी। निर्मोही अखाड़े के लिए नवाब सिराजुदौला के जमीन देने की बात भी सच नहीं ही होगी। सच तो बस बाबर है और उसकी बनवाई बाबरी मस्जिद! अब तो तुलसी भी गलत लगने लगे हैं जो 1528 के आसपास ही जन्मे थे।
लोग कहते हैं कि 1528 में ही बाबर ने राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनवाई। तुलसी ने तो देखा या सुना होगा उस बात को। बाबर राम के जन्मस्थल को तोड़ रहा था और तुलसी लिख रहे थे……..’माँग के खाइबो मसीत में सोइबो’। और फिर उन्होंने रामचरित मानस लिख डाली। राम मंदिर के टूटने का और बाबरी मस्जिद बनने का क्या तुलसी को जरा भी अफसोस न रहा होगा..? कहीं लिखा क्यों नही…? अयोध्या में सच और झूठ अपने मायने खो चुके हैं। मुसलमान पाँच पीढ़ी से वहाँ फूलों की खेती कर रहे हैं। उनके फूल सब मंदिरों पर उनमें बसे देवताओं पर.. राम पर चढ़ते रहे। मुसलमान वहाँ खड़ाऊँ बनाने के पेशे में जाने कब से हैं।ऋषि मुनि, संन्यासी, राम भक्त सब मुसलमानों की बनाई खड़ाऊँ पहनते रहे।
सुंदर भवन मंदिर का सारा प्रबंध चार दशक तक एक मुसलमान के हाथों में रहा। 1949 में इसकी कमान संभालने वाले मुन्नू मियाँ 23 दिसंबर 1992 तक इसके मैनेजर रहे। जब कभी लोग कम होते और आरती के वक्त मुन्नू मियाँ खुद खड़ताल बजाने खड़े हो जाते तब क्या वह सोचते होंगे कि अयोध्या का सच क्या है और झूठ क्या? अग्रवालों के बनवाए एक मंदिर की हर ईंट पर 786 लिखा है। उसके लिए सारी ईंटें राजा हुसैन अली खाँ ने दीं। किसे सच मानें? क्या मंदिर बनवाने वाले वे अग्रवाल सनकी थे या दीवाना था वह हुसैन अली खाँ जो मंदिर के लिए ईंटें दे रहा था? इस मंदिर में दुआ के लिए उठने वाले हाथ हिंदू या मुसलमान किसके हों, पहचान
आरती फेसबुक timeline

CITY TIMES

More From Author

नजीब को आतंकी घोषित करने में जुटी बिकाऊ वेश्या मीडिया, मीडिया रिपोर्ट्स को दिल्ली पुलिस ने खारिज किया.

बुर्का पहनने वाला विहिप नेता निकला शमी हत्याकांड का आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *