आज मुझे इस बात पर बहुत गुस्सा आया ।। एक शख्स ने तो हद ही कर दी।

आज मुझे इस बात पर बहुत गुस्सा आया? एक शख्स ने तो हद ही कर दी। उसने अपने शादी के विज्ञापन में होने वाली दुल्हन के निजी अंगों का विवरण भी लिखा।

ये लड़कियां अपने प्राइवेट पार्ट में रखती हैं तम्बाकू, जानिए कारण

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर शादी का एक विज्ञापन पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में बताया गया कि एक बंदे ने मैट्रीमोनी वेबसाइट पर शादी का अजीब विज्ञापन दिया। इस शख्स ने लिखा कि “मुझे 5’2-5’6 (की हाइट), 32बी-32सी (ब्रा साइज़) और 12-16 वेस्ट साइज़ वाली दुल्हन चाहिए।” शख्स के द्वारा दुल्हन के शारीरिक अंगों का ऐसा विवरण देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हर कोई सोचने लगा कि आखिर वैवाहिक विज्ञापन में ब्रेस्ट साइज़ की डिमांड कौन करता है।
आज मुझे इस बात पर बहुत गुस्सा आया । एक शख्स ने तो हद ही कर दी।

इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट हर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस किसी ने भी इसे देखा वह गुस्से से लाल हो गया। महिलाओं को लेकर ऐसी मांग करना अच्छी बात नहीं है। यह चीज उस शख्स की कमजोर मानसिकता दर्शाता है। हद तो तब हो गई जब शख्स ने अपने विज्ञापन में बेडरूम के लिए भी ड्रेस कोड की मांग भी रखी। साथ ही कहा कि उसकी दुल्हन 80 फीसदी आकस्मिक और 20 फीसदी फॉर्मल कपड़े पहनने वाली होनी चाहिए।

वह कौन सी प्रतिभा है, जिसके कारण Instagram रील्स पर लड़कियां कम समय में ज्यादा प्रसिद्ध हो जाती हैं?

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर जा पहुंचा। वे मैट्रीमोनी वेबसाईट बेटरहाफ.एआई से इस पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। लोगों ने कहा कि ऐसे विज्ञापन देने वाले शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए। वहीं कुछ ने तो इस बंदे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने तक की बात कह दी।
CITY TIMES

More From Author

18+ Only : SOFIA ANSARI LEAKED FULL VIDEO trending for her MMS

Instagram रील्स पर कम वक्त में लड़कियों के फेमस होने का राज ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *