किरण यादव के बाद अब चटर्जी ने की मुस्लिम प्रधानमंत्री बनाने की मांग

Loading…

70 साल से लगातार हिन्दु ही PM बना है हमारे देश मे , मोदी के 2019 मे लोकसभा चुनाव हारने के बाद , मै और समस्त देशवासियों के तरफ से एक बार कम से कम कुछ साल के लिये ही सही मुसलमान PM बनाना चाह रहे हैं ! आपका सुझाव आमंत्रीत है .

अश्वेत (काला) बराक ओबामा गोरे लोगो के देस अमेरीका का राष्ट्रपती बन सकता है , तो असद्दुदीन औवैसी भी मुसलमान होकर भी हिन्दु बाहुल्य भारत का PM बन सकते है !
यह प्रजातंत्र है , झुठ बोलकर मोदी PM बन सकता है तो पाँच वक्त का नमाजी भी सच्चाई , ईमान और हक के रास्ते चलकर 2019 मे PM बन सकता है !
कौन कहता है ?
आसमान मे सुराख हो नही सकता ?
ऐक पत्थर तो तबीयत से फेंकों यारो !

जब भी टोल टैक्स पर रूप्ये देने पड़ते है तो , अटल जी के भाजपा सरकार के लिये मुँह से बरबस गालीयाँ और GT road बनवाने वाले शेरशाह सुरी के लिय प्यार उमड़ पड़ता है !

ऐक शेर साह सुरी भी सासक थे , जिन्होने देस मे पहला सड़क पुरब से पश्चीम तक आने जाने के लिये बनवाया था , उस सड़क का नाम है ग्रैन्ड ट्रंक रोड ! जिसके दोने तरफ फलदार और रसीले फलो का पेंड़ लगवाया था शेरशाह ने , जगह जगह पिने का पानी के लिये कुँये खुदवाये थे , पनशालाये थी , रात्री विश्राम के लिये सराय बनवाया गया था !
और ऐक सड़क भाजपा ने बनवाया है , जिसमे नैनो जैसी गरीबो की गाड़ीयो को ईन्ट्री के लिय पटना मे 100 रूप्या टोल टैक्स है तो पुर्णीया मे घुसकर निकलने का 55 + 45 रूप्या वसुल रही है !
सड़के ईतनी टुटी फुटी की कहना भी अब बेकार लगता है पर कमीनो की फौज जो सत्ता मे बैठी है , उसे क्या , हरामखोर चुनाव के समय मिठा मिठा बोलकर भोट लिट लिया , अब देस की जनता भुगते !

कुल 950 रूप्या टोल टैक्स दिया हुँ पिछले सोमवार से बुधवार के रात्री तक मे , जिसमे मै सिक्कीम से सिल्लीगुड़ी के रास्ते रायगंज , मालदा , तारापीठ बंगाल होकर दुमका झारखण्ड के रास्ते बासुकी नाथ , देवघर होते हुये भागलपुर बिहार के रास्ते से पुर्णीय , दालखोला , किसनगंज होते हुये वापस सिल्लीगुड़ी होते हुये फिर से वापस गैन्गटोक सिक्कीम तक का कुल सफर 1350 किलो मिटर तय किया हुँ !
हाँ हम भारतीयो पर अब जुल्म की ईन्तेहाँ हो गई है , हम समस्त भारतीयो को अब देस मे पुर्ण आजादी की जंग लड़ना ही होगा ! (जम्हूरियत से)
विस्वजीत चटर्जी
loading…
CITY TIMES

More From Author

किरण यादव के बाद अब चटर्जी बोले मुस्लिम प्रधानमंत्री बनाया जाए

Kiran यादव फिर चर्चा में, दबागी रूप में आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *