नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला, दलित को पिट-पिट कर मार डाला

SocialDiary
आगरा के थाना सिकंदरा के गांव जऊपुरा में दलित नवाब सिंह की पीट-पीटकर हत्या के बाद से तनाव भरी शांति है। इसको देखते हुए पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है। उधर, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दी। मगर, सभी आरोपी घरों से फरार हो गए। उनके घरों पर ताले लटके हुए हैं।
गांव जऊपुरा के अशोक यादव और नगला जऊपुरा के दलित भीमसेन के बीच 2004 से रंजिश चली आ रही है। एक केस में कोर्ट में गवाही होनी है। इससे रोकने के लिए बुधवार रात को भीमसेन के बेटे राकेश और भाई नवाब सिंह पर अशोक पक्ष ने हमला बोल दिया था। नवाब सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना से गांव में जातीय तनाव के हालात हैं।

गांव में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। हत्या के मामले में 22 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपी घरों से फरार हो गए हैं। उनके घरों पर ताले लटके हुए हैं। कुछ घरों में महिलाएं और बच्चे ही बचे हैं।

loading…


CITY TIMES

More From Author

शिया-सुन्नी में झगडा का नया फोर्मुला, शिया वक्फ ने बाबरी पर जताया हक़

यूपीकोका साबित होगा मुसलमानों के दमन के लिए भाजपा का नया हथियार – रिहाई मंच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *