पूछताछ के लिए पकडे गए सलीम को मीडिया ने घोषित किया आतंकवादी

SocialDiary
हाल ही में एटीएस द्वारा गिरफ्तार सलीम को मीडिया नेपुलिस और अदालत से पहले ईसिस और लश्कर-ए-तोयबा का आतंकवादी घोषित किया है. जब की यूपी पुलिस ने ट्विट बताया की पकड़ा गया व्यक्ति 9-10 साल से घर नहीं आया इस वजह से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और पूछताछ जारी है. 
इससे मीडिया की आतंकी मानसिकता का पता चलता है. अन्य मीडिया में छपी खबरनिचे दे रहे है.
मुंबई में आईएसआई का संशयित आतंकवादी गिरफ़्तार
मुंबई: लश्कर-ए-तैयबा संघटन के एक संशयित आतंकवादी को मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों द्वारा जानकारी मिलते ही सलीम खान नामक संशयित आतंकवादी को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र एटीएस टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर ही धर दबोचा।

मिली जानकारी के मुताबिक सलीम खान यह उत्तर प्रदेश के हाथ गांव के रहवासी है। गौरतलब है कि, सलीम भारतीय सेना की जानकारी फ़ैजाबाद से पकडे गए आईएसआई एजेंट को पहुंचाने का काम करता था और आर्थिक मदद भी पहुंचाता था। सलीम खान ने लश्कर-ए-तैयबा के मुज़फ़्फ़राबाद के कैंप से ट्रेनिंग प्राप्त की है।

पकड़े जाने के बाद सलीम से और भी खुफियां जानकारी हासिल हो सकती है, और उसके साथ काम कर रहे ऐसे एजेंटों की जानकारी मिलने की भी उम्मीद एटीएस को है।

loading…

CITY TIMES

More From Author

मुसलमानों को सुरक्षा के लिए तलवार रखने का अधिकार दिया जाए -शहजाद बरनी

यहाँ मुस्लिम महिला को देवी मानकर पूजता है हिन्दू समुदाय, बना है भव्य मंदिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *